देहरादून: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अब अपने खनन के क्षेत्र पर फोकस करते हुए अपने राजस्व को कई गुना तक बढ़ाया है. जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि निगम ने अपने खनन लॉट में बढ़ोत्तरी की है. उन्होंने बताया कि अब निगम के पास 16 लॉट मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि बड़ी परेशानियों और चुनौतियों के बाद खनन के इन लॉट्स को रिकवर किया गया है. इससे निगम के राजस्व में भी काफी वृद्धि देखने को मिली है.
जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जहां एक तरफ अब तक केवल 4 लॉट से निगम को राजस्व प्राप्त हो रहा था. वहीं अब 16 लॉट से निगम के राजस्व में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के एरियर, तनख्वाह और पेंशन में करीब 8 करोड़ का भुगतान किया गया है. वहीं, इसके अलावा और भी कई ऐसी देयताएं थी जिन्हें इस बढ़े हुए राजस्व के बाद निपटाया गया है.
पढ़ें- Exclusive: पार्टियां बदलीं पर बढ़ता रहा यशपाल का कद, सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा रहे पावरफुल
स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इसके अलावा निगम आय के नए स्रोतों को तलाशने में भी काम कर रहा है. इसमें श्रीनगर में निगम का पेट्रोल पंप अब संचालित किया जाना है. उससे भी निगम को काफी फायदा होगा. उन्होंने इन सारे स्रोतों से अब निगम की आय में तकरीबन 3 से 4 गुना वृद्धि का अनुमान लगाया है.