ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक साहिया का गर्ल्स हॉस्टल तैयार, अक्टूबर माह से होगा हैंड ओवर - पॉलिटेक्निक साहिया के छात्राओं को अक्टूबर महीने से हॉस्टल की सुविधा मिलेगी

विकासनगर के पॉलिटेक्निक साहिया की छात्राओं को अक्टूबर महीने से हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी. गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग के 5 कमरे लगभग तैयार हो चुके हैं, जिसमें 15 छात्राओं के रहने की सुविधा है.

vikashnagar
विकासनगर
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 5:15 PM IST

विकासनगर: देहरादून के पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया की छात्राओं को इस साल से हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी. गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग के 5 कमरे लगभग तैयार हो चुके हैं. माना जा रहा है कि इस साल से गर्ल्स को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी.

पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया में मैकेनिकल ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए दूर-दराज से कई छात्र-छात्राएं आते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक संस्थान में हॉस्टल न होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के तहत 2020 में पॉलिटेक्निक संस्थान में गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृति हुई थी.

पॉलिटेक्निक साहिया का गर्ल्स हॉस्टल तैयार

बिल्डिंग के 5 कमरें तैयार हो चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने से छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिल सकेगी. इससे अब दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली छात्राओं को बाहर महंगे दामों पर किराए के कमरों में नहीं रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: फतेहपुर में बनेगा पचास लाख का निवेश केंद्र, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार का कहना है कि संस्थान में दूरस्थ क्षेत्र की 15 छात्राओं के लिए फिलहाल 5 कमरे तैयार कर लिए गए हैं. एक रूम में 3 छात्राओं के रुकने की सुविधा है. अक्टूबर महीने से छात्राओं को गर्ल्स हॉस्टल का लाभ मिलने लगेगा.

विकासनगर: देहरादून के पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया की छात्राओं को इस साल से हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी. गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग के 5 कमरे लगभग तैयार हो चुके हैं. माना जा रहा है कि इस साल से गर्ल्स को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी.

पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया में मैकेनिकल ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए दूर-दराज से कई छात्र-छात्राएं आते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक संस्थान में हॉस्टल न होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के तहत 2020 में पॉलिटेक्निक संस्थान में गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृति हुई थी.

पॉलिटेक्निक साहिया का गर्ल्स हॉस्टल तैयार

बिल्डिंग के 5 कमरें तैयार हो चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने से छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिल सकेगी. इससे अब दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली छात्राओं को बाहर महंगे दामों पर किराए के कमरों में नहीं रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: फतेहपुर में बनेगा पचास लाख का निवेश केंद्र, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार का कहना है कि संस्थान में दूरस्थ क्षेत्र की 15 छात्राओं के लिए फिलहाल 5 कमरे तैयार कर लिए गए हैं. एक रूम में 3 छात्राओं के रुकने की सुविधा है. अक्टूबर महीने से छात्राओं को गर्ल्स हॉस्टल का लाभ मिलने लगेगा.

Last Updated : Sep 6, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.