ETV Bharat / state

देहरादून की 'मर्दानी' ने मनचले को सिखाया सबक, चप्पल-जूतों से की धुनाई - चप्पल-जूतों से पीटा

देहरादून के रेसकोर्स इलाके में लड़कियों ने दो मनचलों की जमकर धुनाई कर दी. दरअसल, दोनों मनचलों ने लड़कियों पर छींटाकशी और छेड़खानी कर रहे थे.

मनचले की भीड़ के सामने पिटाई
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:48 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लड़कियों से छेड़खानी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला रेसकोर्स इलाके का है. जहां, दो मनचलों ने लड़कियों पर छींटाकशी करते हुए उनसे छेड़खानी की कोशिश की. जिसके बाद लड़कियों ने मनचलों की जमकर धुनाई की.

दून की लड़कियों ने की मनचलों की पिटाई.

दरअसल, सोमवार को रेसकोर्स इलाके में लड़कियों ने दो मनचलों को जमकर सबक सिखाया. बताया जा रहा है कि पहले तो युवतियों ने दोनों मनचलों की हरकतों को इग्नोर किया, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चढ़ने लगा तो दोनों युवतियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता क्या अपेक्षाएं रखती है अपने नवनिर्वाचित सांसद से, जानिए ETV भारत की इस रिपोर्ट में

वहीं, बीच बाजार में लड़कियों को मनचलों की पिटाई करता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, पब्लिक ने भी इस विवाद के बीच में पड़ना उचित नहीं समझा और लड़कियों का साथ देते हुए मनचलों को खूब सबक सिखाया.

देहरादून: राजधानी देहरादून में लड़कियों से छेड़खानी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला रेसकोर्स इलाके का है. जहां, दो मनचलों ने लड़कियों पर छींटाकशी करते हुए उनसे छेड़खानी की कोशिश की. जिसके बाद लड़कियों ने मनचलों की जमकर धुनाई की.

दून की लड़कियों ने की मनचलों की पिटाई.

दरअसल, सोमवार को रेसकोर्स इलाके में लड़कियों ने दो मनचलों को जमकर सबक सिखाया. बताया जा रहा है कि पहले तो युवतियों ने दोनों मनचलों की हरकतों को इग्नोर किया, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चढ़ने लगा तो दोनों युवतियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता क्या अपेक्षाएं रखती है अपने नवनिर्वाचित सांसद से, जानिए ETV भारत की इस रिपोर्ट में

वहीं, बीच बाजार में लड़कियों को मनचलों की पिटाई करता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, पब्लिक ने भी इस विवाद के बीच में पड़ना उचित नहीं समझा और लड़कियों का साथ देते हुए मनचलों को खूब सबक सिखाया.

देहरादून में दो मनचलों को लड़कियों से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया मामला राजधानी देहरादून के रेसकोर्स इलाके का है जहां पर दो युवकों ने दो युवतियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसके बाद यह युवक लड़कियों का पीछा करने लगे लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी यह हरकत उन पर भारी पड़ जाएगी



देहरादून की पॉश कॉलोनी रेसकोर्स में रहने वाली दो युवतियों ने पहले तो उन दोनों ही युवकों को इग्नोर किया लेकिन जब पानी सर से ऊपर चढ़ता देख दोनों ही युवतियों ने मनचलों को पकड़कर जूतों से पिटाई शुरू कर दी बीच बाजार में पिटाई होती देख वहां पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई दोनों लड़कियां लड़कों को इस तरह से सबक सिखा रही थी की पब्लिक ने बीच में पढ़ना उचित नहीं समझा और लड़कियों का साथ देकर मनचले लड़कों को सबक भी सिखाया



लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को यह बिल्कुल भी नहीं मालूम था कि उनकी यह दीवानगी सरेआम इस तरह से जूतों से पिटाई होकर निकलेगी काफी देर तक पिटाई होने के बाद दोनों ही युवकों ने ना केवल माफी मांगी बल्कि जिन लड़कियों को वह छेड़ रहे थे उनको बहन बोलकर आइंदा से ऐसी कोई भी हरकत ना करने का वादा भी किया और तब जाकर दोनों ही मनचलों को पब्लिक ने वहां से जाने दिया देहरादून में इस तरह की घटना आए दिन हो रही है लेकिन जिस तरह से दोनों युवतियों ने साहस दिखाया है उसके बाद साफ है कि इस तरह के मनचलों को जरूर सबक मिलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.