देहरादून: पंजाबी गायब सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का एक और कनेक्शन उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आया सिद्दू मूसेवाला का एक हत्यारा काफी दिनों तक देहरादून में रहा था और अपनी प्रेमिका के साथ इश्क लड़ा रहा था. मूसेवाला की हत्या से पहले आरोपी देहरादून के मांडूवाला इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.
बताया जा रहा है कि एक आरोपी की प्रेमिका मांडूवाला इलाके में ही रहती थी. इसीलिए उन्होंने मांडूवाला में कमरा किराए पर लिया था, लेकिन सिद्दू मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले तीनों ने देहरादून छोड़ दिया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक शूटर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद देहरादून में रहा था. हालांकि उत्तराखंड एसटीएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
पढ़ें- मूसेवाला मर्डर केस: उत्तराखंड में हुई थी प्लानिंग! देहरादून में छिपा था मुख्य शूटर प्रियव्रत फौजी
मकान मालिक को भी हुआ था शक: तीन आरोपी देहरादून में जिस किराए के मकान में रहते थे, उसके मकान मालिक को भी उन पर शक हो गया था. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक तीनों लोग कुछ कामकाज नहीं करते थे और पूरा दिन कमरे में ही रहते है. कभी कभार ही वो बाहर जाया करते थे, वो भी थोड़ी बहुत देर के लिए ही. इसके अलावा उन्होंने मकान मालिक को कोई आईडी प्रूफ भी नहीं दिया था. ऐसे में मकान मालिक को उन पर शक हुआ और उन्होंने तीनों से कमरा खाली करा लिया.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक अप्रैल 2022 में तीनों से मांडूवाला से घर खाली कर दिया था. इसके बाद तीनों देहरादून में ही रहे या फिर शहर छोड़ दिया, इसको जांच की जा रही है. हालांकि ये पूरी जानकारी है कि सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड से पहले ही तीनों आरोपी देहरादून छोड़ पंजाब निकल गए थे.