देहरादून: पटेल नगर कोतवाली में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक आरोपी उसी के पड़ोस में किराए के मकान में रहता था. आरोपी झाड़-फूंक का काम करता था. तीन साल पहले ही वो घर की समस्या को लेकर उसके पास गई थी. तभी दोनों के बीच बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. बाद में आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब युवती ने शादी के लिए युवक पर दवाब बनाया तो वो मुकर गया और उसने युवती को जान के मारने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने पटेल नगर कोतवाली में तहरीर दी.
पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद दानिश है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है.