मसूरी: जौनपुर विकासखंड के चड़ोगी गांव में उक्त हड़कंप मच गया, जब रविवार को देर रात को गौशाला में आग लग गई. इस आगजनी में 20 बकरियां, दो बैल और एक बछड़े की मौत हो गई, दो गाय एवं तीन बकरियां बुरी तरह से झुलस गईं. नैनबाग तहसील से कानूनगो रमेश चौहान और उनकी टीम ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया.
कानूनगो रमेश चौहान ने बताया कि उन्होंने मौका मुआयना किया है. इस घटना में करीब 2 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है. उन्होंने इस घटना की सूचना उच्चधिकारियों को दे दी है. साथ ही कहा कि तहसील प्रशासन पूरी तरह से पीड़ितों की मदद करेगा.
पढ़ेंद- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जानिए चुनावों में उत्तराखंड में कितने फीसदी मतदाताओं की भागीदारी
पीड़ित जयपाल सिंह कैन्तुरा ने बताया कि गौशाला में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने ठंड को देखते हुए गौशाला के बाहर आग जला रखी थी. कैन्तुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक मात्र सहारा पशु पालन है. वहीं, इस हादसे होने से उनकी कमर की टूट गई है. उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.