देहरादून: चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद अब शासन ने बोर्ड का सीईओ नियुक्त कर दिया है. गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन को शासन ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड का सीईओ बनाया है. जिसके बाद अब आगामी अप्रैल महीने से शुरू होने वाली चारधाम की यात्रा, देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से संचालित होगी.
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद से ही बोर्ड के एक्सिक्यूटिव काउंसिल के गठन को लेकर कसरत चल रही थी. ताकि चारधाम की यात्रा शुरू होने से पहले एक्सिक्यूटिव काउंसिल का गठन कर दिया जाए. जिससे चारधाम की यात्रा बोर्ड के माध्यम से संचालित हो. लिहाजा अब बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति के बाद जल्द भी बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर ली जाएगी.
पढ़ें- चारधाम देवस्थानम एक्ट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, निरस्त करने की मांग
गौर हो कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम सहित प्रदेश के 51 सहयोगी मंदिरों को भी शामिल किया गया है. यही नहीं चारधाम देवस्थानम बोर्ड में प्रदेश के मुख्यमंत्री को बोर्ड का अध्यक्ष, धर्मस्व मंत्री को बोर्ड का उपाध्यक्ष और सम्बंधित क्षेत्रों के सांसद, विधायक और प्रमुख दानकर्ता को बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा. इसके साथ ही चारधामों के पुजारी एंव वंशागत पुजारी का प्रतिनिधित्व भी बोर्ड में होगा.