ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. आज गढ़वाल डीआईजी में मुनिकी रेती और आसपास के क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा मार्गों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने यात्रा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने मुनी की रेती थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के संबंध में व्यवस्थाओं के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने थाने में महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया. डीआईजी ने बताया कांवड़ यात्रा में इस बार दर्शन और जलाभिषेक के लिए भारी तादाद में शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है, लिहाजा, पुलिस सुरक्षा के अभी से इंतजाम किये जाये. डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने व्यवस्थाओं को बेहतर रखने में स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की.
पढ़ें- वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक
बता दें कोरोना काल में 2 सालों तक कांवड़ यात्रा पर रोक लगी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी और चारधाम यात्रा को देखते हुए इस बार कांवड़ यात्रा भी भव्य तरीके से होने की उम्मीद है. जिसके कारण पुलिस-प्रशासन की ओर से अतिरिक्त तैयारियां की जा रही हैं.