ऋषिकेश: महाकुंभ के मद्देनजर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने अधिकारियों के साध त्रिवेणी घाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणीघाट पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गंगा की जलधारा में कम पानी होने कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की. इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा की जलधारा में पानी का प्रवाह पर्याप्त रखने के सख्त निर्देश दिए.
गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने महाकुंभ को देखते हुए तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश का औचक निरीक्षण कर किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पाया कि गंगा की जलधारा में बेहद कम है. लिहाजा उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कुंभ स्नान पर्वों के दौरान जलधारा के प्रवाह में पर्याप्त पानी रखने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर थोड़ा संतोष तो जताया लेकिन इसे भी नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि सफाई और ज्यादा बेहतर करने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम ने सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन करने के दिए निर्देश
वहीं, कमिश्नर ने अधिकारियों को गंगाघाटों के एंट्री प्वाइंट पर कुंभ से जुड़े स्वागत द्वार भी बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी गंगा घाटों पर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की व्यवस्था करने को भी कहा है. कमिश्नर रविनाथ रमन ने बताया कि क्षेत्र में कुंभ को लेकर चल रही पेंटिंग का कार्य भी 10 से 12 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को भी कुंभ को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं.