विकासनगर: शहर के साहिया के बीचों-बीच बहने वाली अमलावा नदी इन दिनों अपनी निर्मल धारा पर आंसू बहा रही है. नदी के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं स्थानीय निवासियों और व्यापारियों द्वारा लगातार नदी में कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. वहीं प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि कुछ समय पहले सामाजिक कार्यकर्ता संजय गुप्ता ने अपने निजी वाहन से साहिया बाजार से कूड़ा उठाकर उसके निस्तारण का कार्य शुरू किया था. लेकिन समय पर भुगतान ना होने से यह प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया. स्थानीय निवासी ज्ञान सिंह का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन को कूड़ा निस्तारण के लिए कहा गया है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रह है. वहीं लोग कूड़ा सीधा नदी में डाल रहे हैं.
वहीं पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी साहिया में गंदगी जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को जल्द ही साहिया बाजार में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था के लिए प्रयास करने चाहिए.