ETV Bharat / state

स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले गणेश, उपजिला चिकित्सालय की खामियों पर हुई चर्चा

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के साथ बैठक की. उन्होंने कई समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनके समाधान की बात कही.

mussoorie
विधायक जोशी ने स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ कि बैठक,
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:20 PM IST

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी की व्यवस्थाओं एवं कार्यों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की. उप जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में जोशी ने कहा कि ओएनजीसी के माध्यम से प्राप्त होने वाली सहायता राशि के लिए तत्काल आगणन बनाकर भेजा जाए, ताकि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति प्राप्त की जा सके.

पढ़ें- उत्तराखंड में आउटडेटेड 71 पुलों को चिन्हित कर बदलने की तैयारी, ये है वजह

विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में आईसीयू निर्माण की खामियों को लेकर अधिकारियों से कहा कि आईसीयू निर्माण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए, क्योंकि यह अत्यधिक सेंसिटिव यूनिट है. साथ ही उन्होंने दूरभाष पर स्वास्थ्य सचिव से इस बाबत वार्ता भी की. मसूरी में चिकित्सकों की कमी को लेकर भी विधायक जोशी ने डीजी स्वास्थ्य को कहा कि अस्पताल में 29 चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष मात्र 12 चिकित्सक तैनात हैं. उन्होंने अस्पताल के 5 चिकित्सकों की सम्बद्धता को समाप्त करने अथवा इनके स्थान पर चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन और फिजिशियन की तैनाती की जाए.

वहीं, इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि इंटरव्यू के माध्यम से जल्द ही मसूरी के लिए फिजिशियन की तैनाती कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक माह बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन को भी मसूरी में तैनात किया जाऐगा. ओएनजीसी से उपकरण खरीदने में लेटलतीफी पर डीजी से सीएमओ ने कहा कि अगले तीन दिन के भीतर आगणन ओएनजीसी को प्रेषित किया जाए.

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी की व्यवस्थाओं एवं कार्यों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की. उप जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में जोशी ने कहा कि ओएनजीसी के माध्यम से प्राप्त होने वाली सहायता राशि के लिए तत्काल आगणन बनाकर भेजा जाए, ताकि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति प्राप्त की जा सके.

पढ़ें- उत्तराखंड में आउटडेटेड 71 पुलों को चिन्हित कर बदलने की तैयारी, ये है वजह

विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में आईसीयू निर्माण की खामियों को लेकर अधिकारियों से कहा कि आईसीयू निर्माण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए, क्योंकि यह अत्यधिक सेंसिटिव यूनिट है. साथ ही उन्होंने दूरभाष पर स्वास्थ्य सचिव से इस बाबत वार्ता भी की. मसूरी में चिकित्सकों की कमी को लेकर भी विधायक जोशी ने डीजी स्वास्थ्य को कहा कि अस्पताल में 29 चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष मात्र 12 चिकित्सक तैनात हैं. उन्होंने अस्पताल के 5 चिकित्सकों की सम्बद्धता को समाप्त करने अथवा इनके स्थान पर चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन और फिजिशियन की तैनाती की जाए.

वहीं, इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि इंटरव्यू के माध्यम से जल्द ही मसूरी के लिए फिजिशियन की तैनाती कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक माह बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन को भी मसूरी में तैनात किया जाऐगा. ओएनजीसी से उपकरण खरीदने में लेटलतीफी पर डीजी से सीएमओ ने कहा कि अगले तीन दिन के भीतर आगणन ओएनजीसी को प्रेषित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.