मसूरी: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मसूरी में यूथ कांग्रेस ने गांधी संदेश पद यात्रा निकाली. साथ ही गांधीवाद विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए. यह यात्रा मसूरी पिक्चर पैलेस से शहीद स्थल तक निकाली गई.
मसूरी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में गांधी संदेश पद यात्रा निकाली गई. इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समाज में फैल रही असहिष्णुता, नफरत और हिंसा से समाज को महात्मा गांधी के विचार और अहिंसा का संदेश बचा सकता है, जिसको वह जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गांधी जी को मौत के घाट उतारने वाले नाथूराम गोडसे को भारतीय जनता पार्टी के लोग देशभक्त बताने का काम कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को हिंदू-मुस्लिम में बांटने का काम कर देश के माहौल को खराब करने का काम कर रही है.
वसीम खान ने कहा कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध हो रहा है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नागरिकता संशोधन एक्ट को किसी भी हाल में वापस न लेने के बयान के बाद लोगों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर जगह-जगह लोग आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में जाति और धर्म की राजनीति कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- बजट 2020: महिला कांग्रेस का सरकार पर निशाना, महंगाई से निजात दिलाने की मांग
उन्होंने कहा कि साल 2024 में देश की जनता बीजेपी को जवाब देगी और सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि एक बार फिर देश की जनता कांग्रेस पार्टी को देश की सत्ता सौंपेगी, जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके.