ETV Bharat / state

विकासनगर: स्कूल में शिक्षकों के नहीं आने से अभिभावकों में रोष, की तालाबंदी - उच्च माध्यमिक विद्यालय मटियावा

विकासनगर के ग्राम पंचायत मटियावा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात शिक्षकों में से सिर्फ दो शिक्षक ही पहुंच रहे हैं. पिछले 6 महीने से 20 बच्चों को पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है.

vikasnagar
विकासनगर
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:48 PM IST

मटियावा सरकारी स्कूल में नहीं पहुंच रहे शिक्षक.

विकासनगर: जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियावा में उच्च माध्यमिक विद्यालय (Higher Secondary School Matiyawa) में पूरे शिक्षकों के नहीं आने से अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में सात शिक्षकों की तैनाती है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो शिक्षक ही विद्यालय पहुंच रहे हैं. शिक्षकों के ना आने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बच्चों का भविष्य अंधकार में है.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में प्रधानाचार्य से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसके चलते ग्रामीणों ने आज मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्कूल में तालाबंदी कर दी है. जबतक विद्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी, एसडीएम या जिलाधिकारी इस विद्यालय का निरीक्षण नहीं करेंगे, तब तक ताले नहीं खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- देहरादून में अब हर एक्सीडेंट की होगी साइंटिफिक जांच, क्रैश इन्वेस्टिगेशन सेल का गठन

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मटियाला विद्यालय का मामला संज्ञान में आया है. अकारण ही विद्यालय से शिक्षक अनुपस्थित नहीं है. आज दो शिक्षक ही विद्यालय पहुंच पाए हैं. अभिभावकों द्वारा रोष व्यक्त किया गया है, जिसमें से 2 शिक्षक बीएलओ कार्य में लगे हैं. एक शिक्षक चुनाव के लिए कार्यमुक्त है. वह एक शिक्षक कार्यशाला में है. प्रधानाचार्य मेडिकल लीव पर है, एक शिक्षिका मैटरनिटी लीव पर है. सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि शीघ्र ही अपने विद्यालय पहुंचें.

मटियावा सरकारी स्कूल में नहीं पहुंच रहे शिक्षक.

विकासनगर: जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियावा में उच्च माध्यमिक विद्यालय (Higher Secondary School Matiyawa) में पूरे शिक्षकों के नहीं आने से अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में सात शिक्षकों की तैनाती है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो शिक्षक ही विद्यालय पहुंच रहे हैं. शिक्षकों के ना आने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बच्चों का भविष्य अंधकार में है.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में प्रधानाचार्य से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसके चलते ग्रामीणों ने आज मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्कूल में तालाबंदी कर दी है. जबतक विद्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी, एसडीएम या जिलाधिकारी इस विद्यालय का निरीक्षण नहीं करेंगे, तब तक ताले नहीं खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- देहरादून में अब हर एक्सीडेंट की होगी साइंटिफिक जांच, क्रैश इन्वेस्टिगेशन सेल का गठन

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मटियाला विद्यालय का मामला संज्ञान में आया है. अकारण ही विद्यालय से शिक्षक अनुपस्थित नहीं है. आज दो शिक्षक ही विद्यालय पहुंच पाए हैं. अभिभावकों द्वारा रोष व्यक्त किया गया है, जिसमें से 2 शिक्षक बीएलओ कार्य में लगे हैं. एक शिक्षक चुनाव के लिए कार्यमुक्त है. वह एक शिक्षक कार्यशाला में है. प्रधानाचार्य मेडिकल लीव पर है, एक शिक्षिका मैटरनिटी लीव पर है. सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि शीघ्र ही अपने विद्यालय पहुंचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.