डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में भू-माफिया खुलेआम फलदार पेड़ों के बगीचों को काटकर वहां प्लॉटिंग कर रहे हैं, लेकिन उद्यान विभाग के अधिकारियों को इसकी सुध तक नहीं है. मामला नकरोदा क्षेत्र में राणा फार्म के पास का है.
नकरोदा क्षेत्र में राणा फार्म के पास भू-माफिया अपने निजी फायदे के लिए फलदार पेड़ों के बगीचों पर आरी चल रहा है. एक साल के अंदर यहां पर सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं. ताज्जुब की बात ये है कि स्थानीय लोगों कई बार इसकी शिकायत उद्यान विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं. बावजूद इसके भू-माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर उद्यान विभाग खानापूर्ति करके चला जाता है, जिससे भू-माफिया हौसले और बढ़ जाते हैं.
पढ़ें- फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल, कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल
हालांकि, जब इस बारे में उद्यान अधिकारी पीपी रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां पर भी पेड़ों के काटे जाने की शिकायत मिलती है, वहां पर अधिकारियों को भेजा जाता है. नकरोदा में भी कुछ पेड़ों के काटे जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद वहां विभागीय टीम को भेजा गया था.
वहीं, रेज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि नकरोदा क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को फलदार पेड़ काटे जाने के आरोप में जेल भेजा गया है. आगे भी यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.