देहरादून: उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी की शनिवार को आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के तत्वाधान में अखिल भारतीय महिला आश्रम में हवन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पुण्यतिथि के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे. जिन्होंने स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि पूर्व सीएम दिवंगत नित्यानंद स्वामी ने इस प्रदेश के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके विचार आज भी प्रदेश के विकास के लिए प्रसांगिक है.
पढ़ें- कैंची धाम पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा- उत्तराखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस-BJP जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि नित्यानंद स्वामी ने अपने जीवन काल में उपेक्षित और वंचित समाज को आगे लाकर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया. इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक हरबंस कपूर, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, भारत विकास परिषद की सविता कपूर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, शुभम वर्मा, स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी की सुपुत्री ज्योत्सना शर्मा, सरस्वती सिंह, आरके बक्शी, गीतिका, विनायक शर्मा आदि उपस्थित थे.