ETV Bharat / state

दारू पार्टी में भूनकर खाया सांप, इसके बाद 12 घंटे पड़ा रहा बेहोश - Kolari

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन दोस्तों ने दारू पार्टी में सांप को भूनकर खा लिया.

snake
सांप
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 12:56 PM IST

धौलपुर: रोमांच का ये खेल (Adventure) कोलारी (Kolari) थाना क्षेत्र के पीपरी पुरा गांव (Pipari Pura Gaon) में खेला गया. जहां बिल में घुसे सांप (Snake) को दोस्तों ने गड्ढे में पानी डाल कर बाहर निकाला और फिर जो किया उसे सुनकार सबके होश फाख्ता हो गए.

दरअसल, अतरसिंह कुशवाह, जोगिंदर और शिवराज बुधवार देर शाम को गांव में पीपरीपुरा नहर किनारे बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर एक सांप उनके पास आ गया. जिसे अतर सिंह ने पकड़ लिया और उसका मुंह और पूंछ काट दी और फिर उसे आग में भून ​डाला. भूने हुए सांप को अतरसिंह खा गया.

दारू पार्टी में भूनकर खाया सांप

सांप खाने के बाद अतर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वो उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उसका उपचार किया गया. ईलाज के करीब 12 घंटे बाद अतर सिंह को होश आया. पूरे गांव में दोस्तों की शराब पार्टी और अतरसिंह द्वारा सांप भूनकर खाने की बात अब चर्चा का विषय बन गया है.

धौलपुर: रोमांच का ये खेल (Adventure) कोलारी (Kolari) थाना क्षेत्र के पीपरी पुरा गांव (Pipari Pura Gaon) में खेला गया. जहां बिल में घुसे सांप (Snake) को दोस्तों ने गड्ढे में पानी डाल कर बाहर निकाला और फिर जो किया उसे सुनकार सबके होश फाख्ता हो गए.

दरअसल, अतरसिंह कुशवाह, जोगिंदर और शिवराज बुधवार देर शाम को गांव में पीपरीपुरा नहर किनारे बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर एक सांप उनके पास आ गया. जिसे अतर सिंह ने पकड़ लिया और उसका मुंह और पूंछ काट दी और फिर उसे आग में भून ​डाला. भूने हुए सांप को अतरसिंह खा गया.

दारू पार्टी में भूनकर खाया सांप

सांप खाने के बाद अतर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वो उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उसका उपचार किया गया. ईलाज के करीब 12 घंटे बाद अतर सिंह को होश आया. पूरे गांव में दोस्तों की शराब पार्टी और अतरसिंह द्वारा सांप भूनकर खाने की बात अब चर्चा का विषय बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.