ETV Bharat / state

आजादी के सेनानियों ने इसी गांव में तोड़ा था नमक कानून

1930 में महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर आजादी के मतवालों ने देहरादून से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक गांव में नमक कानून तोड़ा था. पछवा दून क्षेत्र के खारा खेत गांव में नून नदी नमक सत्याग्रह की गवाह है.

Vikasnagar
नमक आंदोलन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:18 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून का ऐतिहासिक खारा खेत गांव आजादी के बाद से भले ही सरकारों की उपेक्षा झेलता रहा हो, लेकिन आम जनमानस के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहा है. वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे. भला देहरादून इससे अछूता कैसे रहता. 20 अप्रैल को नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले 20 आजादी के मतवाले खाराखेत गांव पहुंचे. नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली है.

आजादी के सेनानियों ने इसी गांव में तोड़ा था नमक कानून.

आंदोलनकारियों ने वहां 7 मई 1930 तक नून नदी में नमक बनाया और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. नमक कानून तोड़ने वालों में हुकुम सिंह, अमर सिंह, रीठा सिंह, धनपति, रणवीर सिंह, कृष्ण दत्त वैद्य, नारायण दत्त, महावीर त्यागी, नरदेव शास्त्री, दाना सिंह, श्रीकृष्ण, नाथूराम, ध्रुव सिंह, किशन लाल, गौतम चंद चौधरी, बिहारी स्वामी, विचार आनंद, हुलास वर्मा, रामस्वरूप, नैन सिंह, किरण चंद आदि ने अहम भूमिका निभाई थी. खारा खेत में जिस स्थान पर नमक कानून तोड़ा गया था वहां मौजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थान के साथ इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला, भतीजे को पीटा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नमक आंदोलन के आह्वान पर खारा खेत में नून नदी में नमक बनाया गया. आज भी वहां पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में झंडारोहण करते हैं. स्थानीय निवासी केदार सिंह रावत ने बताया कि आजादी के मतवालों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए नमक सत्याग्रह आंदोलन किया जो कि महात्मा गांधी के आह्वान पर चलाया गया था. लेकिन गांव वाले निराश हैं, उनका कहना है कि ऐतिहासिक खाराखेत आज दयनीय हालत में है. जहां नमक सत्याग्रह चलाया गया वहां चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं. कोई भी इस जगह की सुध नहीं ले रहा है. वहां तक आने-जाने का रास्ता भी ऊबड़-खाबड़ हो गया है.

विकासनगर: उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून का ऐतिहासिक खारा खेत गांव आजादी के बाद से भले ही सरकारों की उपेक्षा झेलता रहा हो, लेकिन आम जनमानस के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहा है. वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे. भला देहरादून इससे अछूता कैसे रहता. 20 अप्रैल को नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले 20 आजादी के मतवाले खाराखेत गांव पहुंचे. नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली है.

आजादी के सेनानियों ने इसी गांव में तोड़ा था नमक कानून.

आंदोलनकारियों ने वहां 7 मई 1930 तक नून नदी में नमक बनाया और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. नमक कानून तोड़ने वालों में हुकुम सिंह, अमर सिंह, रीठा सिंह, धनपति, रणवीर सिंह, कृष्ण दत्त वैद्य, नारायण दत्त, महावीर त्यागी, नरदेव शास्त्री, दाना सिंह, श्रीकृष्ण, नाथूराम, ध्रुव सिंह, किशन लाल, गौतम चंद चौधरी, बिहारी स्वामी, विचार आनंद, हुलास वर्मा, रामस्वरूप, नैन सिंह, किरण चंद आदि ने अहम भूमिका निभाई थी. खारा खेत में जिस स्थान पर नमक कानून तोड़ा गया था वहां मौजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थान के साथ इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला, भतीजे को पीटा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नमक आंदोलन के आह्वान पर खारा खेत में नून नदी में नमक बनाया गया. आज भी वहां पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में झंडारोहण करते हैं. स्थानीय निवासी केदार सिंह रावत ने बताया कि आजादी के मतवालों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए नमक सत्याग्रह आंदोलन किया जो कि महात्मा गांधी के आह्वान पर चलाया गया था. लेकिन गांव वाले निराश हैं, उनका कहना है कि ऐतिहासिक खाराखेत आज दयनीय हालत में है. जहां नमक सत्याग्रह चलाया गया वहां चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं. कोई भी इस जगह की सुध नहीं ले रहा है. वहां तक आने-जाने का रास्ता भी ऊबड़-खाबड़ हो गया है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.