मसूरी: शहर में एक निजी संस्था ने मातृ शक्ति के सहयोग से पिक्चर पैलेस के पास एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.
मातृ शक्ति के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर राधा कृष्ण मंदिर सभागार में लगाया गया. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण कर जरूरतमंदों को दवा भी दी. इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण राधाकृष्ण मंदिर में दोपहर डेढ़ बजे से दिन के साढ़े तीन बजे तक लगाया गया था. इसमें पेट व स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित चौधरी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा श्रीवास्तव और डॉ. प्रीति चौधरी ने रोगियों का परीक्षण किया. इस दौरान जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गईं. उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के हेल्थ कैंप का आयोजन मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी किया जाएगा.