मसूरी: जन औषधि दिवस के उपलक्ष में एलबीएस अकादमी में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में जरुरतमंदों को निशुल्क दवाई वितरित की गई. ये आयोजन आगामी सात मार्च तक जन औषधी दिवस के उपलक्ष्य पर सप्ताह भर चलेगा.
फ्री हेल्थ कैंप में एलबीएस अकादमी के चिकित्सक डॉ. आयुष शर्मा द्वारा स्थानीय लोगों की शुगर एवं बीपी जांच के साथ ही अन्य बीमारियों की जांच भी की जा रही है. साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही है. पहले दिन कैंप में मुख्य रुप से शुगर के मरीज देखे गए.
पढ़ेंः वन अनुसंधान केंद्र खूबसूरत पेंटिंग से लोगों को कर रहा पर्यावरण के प्रति जागरूक
बता दें कि जन औषधि दिवस को पूरे सप्ताह 'सेवा भी रोजगार भी' के तहत मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जन औषधि केंद्र की फार्मेसिस्ट नेहा पडियार ने बताया कि पूरे सप्ताह भर अलग-अलग किस्म की गतिविधियां जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य पर की जाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आज जरूरतमंद एवं गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड के साथ ही विभिन्न दवाइयां भी वितरित की जाएंगी.