देहरादून: निसंतान दंपतियों के लिए डॉ. शिल्पा द्वारा नि:शुल्क कैंप लगाया जाएगा. आईवीएफ (IVF) के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करके उत्तराखंड लौटी डॉ. शिल्पा ने कहा कि कैंप में निसंतान दंपतियों की हर समस्या निदान करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि आईवीएफ तकनीक पर आधारित बांझपन निवारण में आशा की एक नई किरण जगी है और निसंतान दंपतियों के लिए संतान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
देहरादून की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिल्पी शर्मा ने निसंतान दंपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में नि:शुल्क कैंप लगाने का निर्णय लिया है. ताकि ऐसे दंपतियों को कैंप के माध्यम से जागरूक किया जा सके. उन्होंने बताया कि कई बार दवाइयों से भी महिला गर्भधारण कर सकती हैं, लेकिन कभी कभार उन्हें सोफिस्टिकेटेड ट्रीटमेंट की भी आवश्यकता पड़ जाती है.
पढ़ें-भिकियासैंण में GPWO का धरना 17वें दिन भी जारी, इन मांगों को लेकर है आंदोलन
इसके साथ ही निसंतान दंपतियों के लिए डोनर की जरूरत या थर्ड पार्टी रिप्रोडक्शन की भी सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को आईवीएफ की जरूरत होगी, उन्हें आईवीएफ तकनीक के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. कैंप के माध्यम से निसंतान दंपतियों को जागरूक किया जाएगा. डॉ. शिल्पी ने कहा कि बीते 17 सालों से इस क्षेत्र कार्य कर रही हैं और लोगों जागरूकता के लिए आगे भी कार्य करती रहेंगी.