ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया. 40 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण और कोरोना की जांच कराई. हालांकि सभी की कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दरअसल ऋषिकेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने प्रशासन ही नहीं बल्कि सामाजिक संस्थाओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसी कड़ी में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने सरकारी अस्पताल की टीम के सहयोग से देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कोविड-19 का नि:शुल्क जांच शिविर लगाया. इस दौरान 40 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ को मिलेगा 8 पुलों का तोहफा, रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे लोकार्पण
वहीं, SDM वरुण चौधरी ने लोगों से इस प्रकार के लगने वाले शिविरों और तहसील परिसर में पहुंचकर कोरोना की जांच कराने की अपील की. साथ ही लोगों को प्राण घातक महामारी कोरोना और उसके बचाव से अवगत कराया.