देहरादून: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पति की मृत्यु के बाद बीमे की रकम दिलाने के नाम पर अज्ञात लोगों ने एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी की. जिसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर दी. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया कि 10 अक्टूबर 2018 को उसके पति की मृत्यु हो गई थी. अगस्त 2019 में महिला को कृष्ण नंद मंडल नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया. जिसमें उसने बताया कि वह फंड क्लीयरेंस डिपार्टमेंट दिल्ली से बोल रहा है. उसने बताया कि उनके पति ने बीमा पॉलिसी और अन्य इन्वेस्टमेंट किए थे, जो उनकी मृत्यु के बाद 64 लाख 99 हजार बनती है.
पढ़ें-बुरांसखंडा में झील निर्माण की कवायद तेज, विधायक गणेश जोशी और अधिकारियों ने किया निरीक्षण
फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ये रकम विभाग की विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अदा की जाएगी. इस प्रक्रिया में शुल्क लगेगा. महिला ने व्यक्ति की बातों में आकर अलग-अलग माध्यम से 20 लाख रुपए का भुगतान करना शुरू कर दिया. भुगतान के बाद रिजर्व बैंक व अन्य सरकारी विभाग के लेटर पैड पर रुपयों की प्राप्ति की रसीद भेजी गई. महिला ने जब पॉलिसी की रकम रिलीज के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो 7 लाख जमा करने को कहा गया. इसके अलावा 11 अगस्त को भी दो लाख रुपए जमा कराए गए. कुल मिलाकर महिला से 32 लाख रुपए जमा कराए गए. मगर फिर भी उसे बीमा की रकम नहीं मिली.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर बदल गए नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव?
थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.