देहरादून: थाना वसन्त विहार क्षेत्र के अंतर्गत सत्तोवली घाटी निवासी युवक को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने अपने घर के जेवरात बेचकर अपने बेटे को दुबई भेजा था, जहां उसे ठगी का एहसास हुआ.
सत्तोवली घाटी निवासी अफजल अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि बेटे फैजल की नौकरी की तलाश में थे, इसी दौरान उनकी मुलाकात मुजफ्फरनगर निवासी सद्दाम से हुई. सद्दाम ने दुबई में बड़ी बड़ी कंपनियों से जान पहचान की बात कहकर अच्छे वेतन पर नौकरी लगवाने की बात कही. अफजल ने सद्दाम पर विश्वास कर अपने घर में रखे जेवरात को बेचकर सद्दाम के खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
कई दिन बीत जाने के बाद भी सद्दाम ने फैजल को दुबई नहीं भेजा और पिता अफजल द्वारा अपने रुपये वापस मांगने पर फैजल का दुबई का टिकट भेज दिया. सद्दाम ने फैजल को दुबई में शरीफ नाम के व्यक्ति से मिलने से कहा. इसके बाद फैजल दुबई पहुंच गया, लेकिन वहां शरीफ नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला. फैजल ने सद्दाम को फोन किया तो सद्दाम ने फैजल के साथ गाली- गलौच शुरू कर दी. फैजल दुबई से वापस आ गया. इसके पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: मसूरी छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई, सेना ने खाली कराया कब्जाया मकान, किया सील
थाना वंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि अफजल की तहरीर के आधार पर मुजफ्फरनगर निवासी सद्दाम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही सद्दाम की तलाश की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.