ऋषिकेश: शहर में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर अब कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. दरअसल, राजमार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पीडब्ल्यूडी डिवीजन डोईवाला ने इसके लिए कागजी कार्रवाई तेज कर दी है. पीडब्ल्यूडी पहले ही करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है.
एनएच की डोईवाला डिवीजन के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से ऋषिकेश का सौंदर्यीकरण किए जाने का पत्र मिला था, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश को देशभर के तमाम धार्मिक शहरों में नंबर 5 पर होना बताया गया है. हाई कोर्ट के आदेश पर एनएच अधिकारी ऋषिकेश में हाईवे के किनारों से अतिक्रमण हटाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंचे विधायक जोशी
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कई दर्जन दुकानों को अभी तक विभागीय अधिकारी जमींदोज कर चुके हैं. जबकि कई दुकानों सहित अन्य अतिक्रमण को हटाना अभी बाकी है. खास बात यह है कि पीडब्ल्यूडी पहले ही कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा तक करीब 2 किलोमीटर के पैच के लिए करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है, जिसकी स्वीकृति के लिए भी विभागीय अधिकारी कागजी कार्रवाई को तेज कर रहे हैं.
सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि राजमार्ग की चौड़ाई करीब 24 मीटर होगी. इसके साथ ही हाईवे के दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल्स से फुटपाथ और नाली भी बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है.