ETV Bharat / state

कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक होगा फोरलेन का निर्माण, NH मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव - ऋषिकेश की खबरें

हाई कोर्ट के आदेश पर एनएच अधिकारी ऋषिकेश में हाईवे के किनारों से अतिक्रमण हटाने में लगे हैं. ऋषिकेश बदरीनाथ एनएच पर कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक फोरलेन का होगा निर्माण, लोनिवि ने इसके लिए साढे 14 करोड़ का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भेजा है.

four lane highway
four lane highway
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 4:12 PM IST

ऋषिकेश: शहर में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर अब कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. दरअसल, राजमार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पीडब्ल्यूडी डिवीजन डोईवाला ने इसके लिए कागजी कार्रवाई तेज कर दी है. पीडब्ल्यूडी पहले ही करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है.

rishikesh
हाईवे से अतिक्रमण हटाया गया

एनएच की डोईवाला डिवीजन के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से ऋषिकेश का सौंदर्यीकरण किए जाने का पत्र मिला था, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश को देशभर के तमाम धार्मिक शहरों में नंबर 5 पर होना बताया गया है. हाई कोर्ट के आदेश पर एनएच अधिकारी ऋषिकेश में हाईवे के किनारों से अतिक्रमण हटाने में लगे हैं.

होगा फोरलेन का निर्माण

ये भी पढ़ें: मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंचे विधायक जोशी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कई दर्जन दुकानों को अभी तक विभागीय अधिकारी जमींदोज कर चुके हैं. जबकि कई दुकानों सहित अन्य अतिक्रमण को हटाना अभी बाकी है. खास बात यह है कि पीडब्ल्यूडी पहले ही कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा तक करीब 2 किलोमीटर के पैच के लिए करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है, जिसकी स्वीकृति के लिए भी विभागीय अधिकारी कागजी कार्रवाई को तेज कर रहे हैं.

सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि राजमार्ग की चौड़ाई करीब 24 मीटर होगी. इसके साथ ही हाईवे के दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल्स से फुटपाथ और नाली भी बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है.

ऋषिकेश: शहर में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर अब कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. दरअसल, राजमार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पीडब्ल्यूडी डिवीजन डोईवाला ने इसके लिए कागजी कार्रवाई तेज कर दी है. पीडब्ल्यूडी पहले ही करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है.

rishikesh
हाईवे से अतिक्रमण हटाया गया

एनएच की डोईवाला डिवीजन के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से ऋषिकेश का सौंदर्यीकरण किए जाने का पत्र मिला था, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश को देशभर के तमाम धार्मिक शहरों में नंबर 5 पर होना बताया गया है. हाई कोर्ट के आदेश पर एनएच अधिकारी ऋषिकेश में हाईवे के किनारों से अतिक्रमण हटाने में लगे हैं.

होगा फोरलेन का निर्माण

ये भी पढ़ें: मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंचे विधायक जोशी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कई दर्जन दुकानों को अभी तक विभागीय अधिकारी जमींदोज कर चुके हैं. जबकि कई दुकानों सहित अन्य अतिक्रमण को हटाना अभी बाकी है. खास बात यह है कि पीडब्ल्यूडी पहले ही कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा तक करीब 2 किलोमीटर के पैच के लिए करीब साढे 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फोरलेन निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज चुका है, जिसकी स्वीकृति के लिए भी विभागीय अधिकारी कागजी कार्रवाई को तेज कर रहे हैं.

सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि राजमार्ग की चौड़ाई करीब 24 मीटर होगी. इसके साथ ही हाईवे के दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल्स से फुटपाथ और नाली भी बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.