ETV Bharat / state

यूपी से उत्तराखंड शादी करने पहुंचे दूल्हे को जाना पड़ा जेल, अपहरण का लगा आरोप, दुल्हन की मां भी अरेस्ट - ऋषिकेश ताजा समाचार टुडे

यूपी के मेरठ जिले से सहरा बांधकर शादी के लिए उत्तराखंड पहुंचे दूल्हे को दुल्हन तो नहीं मिली, लेकिन दुल्हन के अपरहण के मामले में दूल्हे को अपने जीजा और दोस्त के साथ जेल जाना पड़ गया. ये पूरा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश का है.

rishikesh
rishikesh
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:09 PM IST

ऋषिकेश: शहर के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाली एक मां को अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराना (minor girl marriage in Rishikesh) भारी पड़ गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मां और शादी रचाने वाले दूल्हे को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज को बाल विवाह नहीं करने के लिए एक संदेश भी दे दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी रेखा कोठियाल ने शुक्रवार को पुलिस के पास सूचना दी कि उनकी देवरानी अपनी नाबालिग बेटी की शादी हस्तिनापुर मेरठ निवासी कपिल कुमार के साथ मनसा देवी मंदिर में जबरदस्ती कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मनसा देवी मंदिर पहुंची, जहां पुजारी ने बताया कि नाबालिग होने की वजह से उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बना कपिल कुमार अपने दो साथियों के साथ नाबालिग के गले में फूल की माला पहना कर उसे जबरदस्ती अपहरण कर कार में बैठा कर अपने साथ ले गया.
पढ़ें- चलती कार में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, पटरी के पास मां-बेटी को छोड़कर भागे आरोपी

वहीं, बाल विवाह के साथ मामला अपहरण से जुड़ा तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. तत्काल श्यामपुर फाटक पर चेकिंग कर पुलिस ने किसी तरह कार को रोक लिया. नाबालिग को दूल्हे के चंगुल से छुड़ाकर अपने संरक्षण में लिया. दूल्हे के साथ उसके जीजा नकुल और एक साथी दीपक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि नाबालिग की ताई रेखा कोठियाल की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग की मां, दूल्हा कपिल कुमार, उसके जीजा नकुल और साथी दीपक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है. फिलहाल, नाबालिग को उसकी ताई के सुपुर्द कर दिया गया है.

ऋषिकेश: शहर के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाली एक मां को अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराना (minor girl marriage in Rishikesh) भारी पड़ गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मां और शादी रचाने वाले दूल्हे को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज को बाल विवाह नहीं करने के लिए एक संदेश भी दे दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी रेखा कोठियाल ने शुक्रवार को पुलिस के पास सूचना दी कि उनकी देवरानी अपनी नाबालिग बेटी की शादी हस्तिनापुर मेरठ निवासी कपिल कुमार के साथ मनसा देवी मंदिर में जबरदस्ती कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मनसा देवी मंदिर पहुंची, जहां पुजारी ने बताया कि नाबालिग होने की वजह से उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बना कपिल कुमार अपने दो साथियों के साथ नाबालिग के गले में फूल की माला पहना कर उसे जबरदस्ती अपहरण कर कार में बैठा कर अपने साथ ले गया.
पढ़ें- चलती कार में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, पटरी के पास मां-बेटी को छोड़कर भागे आरोपी

वहीं, बाल विवाह के साथ मामला अपहरण से जुड़ा तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. तत्काल श्यामपुर फाटक पर चेकिंग कर पुलिस ने किसी तरह कार को रोक लिया. नाबालिग को दूल्हे के चंगुल से छुड़ाकर अपने संरक्षण में लिया. दूल्हे के साथ उसके जीजा नकुल और एक साथी दीपक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि नाबालिग की ताई रेखा कोठियाल की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग की मां, दूल्हा कपिल कुमार, उसके जीजा नकुल और साथी दीपक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है. फिलहाल, नाबालिग को उसकी ताई के सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.