देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में 20 जुलाई को एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कनिष्ठ कार्य प्रबंधक (पति) और उसके परिजनों सहित चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक इसी 20 जुलाई को रायपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में मंजू पत्नी पुनीत ने फांसी लगा ली थी. इसके बाद मृतका के भाई सतीश कुमार (निवासी ग्राम गुडियानी, रेवाड़ी हरियाणा) ने पुनीत और उसके परिजनों के खिलाफ मंजू को दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.
परिजन ने बताया कि मंजू की शादी पुनीत (निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा) से नवंबर, 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पुनीत और उसके घर वाले मंजू को दहेज के लिए परेशान करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवंबर 2018 को उन्होंने मंजू की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया, तब मंजू ने फोन कर मायके में बताया कि ससुराल वाले 2 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे हैं.
इस पर सतीश अपनी बहन मंजू ससुराल गए और कुछ रुपये देकर समझौता करा दिया. कुछ दिन बाद ससुराल वाले मंजू को फिर परेशान करने लगे और उसकी फिर से पिटाई कर घर से निकाल दिया. इसके बाद मंजू मायके चली गई. कुछ दिन मायके में रहने के बाद वह फिर ससुराल पहुंची.
पढ़ें- टॉर्च-लालटेन-फोन रखें चार्ज, मुख्य सचिव से नहीं बनी बात तो उत्तराखंड में आज रात से बत्ती गुल
इसी बीच पुनीत का ट्रांसफर देहरादून हो गया. वह परिवार समेत देहरादून आ गया और रायपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में सरकारी आवास में रहने लगा. मृतका के भाई सतीश का आरोप है कि पुनीत और उसके स्वजन मंजू को मायके में बात तक नहीं करने देते थे. बीती 20 जुलाई को मंजू की सास शीला ने फोन पर उन्हें बताया कि मंजू ने आत्महत्या कर ली है.
सतीश का आरोप है कि पुनीत और उसके स्वजन ने मंजू को दहेज के लिए इतना परेशान किया कि उसने जान दे दी. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतका परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतका मंजू के पति पुनीत, सास शीला देवी, ननद अनु व जेठानी मोना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.