विकासनगर: डाकपत्थर स्थित एक फास्ट फूड दुकान संचालक को बदमाशों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया. पहले तो बदमाशों ने दुकानदार भीम सिंह और उसके साथी अंकित को पिस्टल से डराया धमकाया. फिर जब दोनों घर जा रहे थे तो दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा किया और उन्हें रोककर मारपीट की. वहीं, एक आरोपी ने अंकित पर फायरिंग भी की. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि डाकपत्थर में भीम सिंह उर्फ दीपक फास्ट फूड की दुकान चलाता है. उसके दुकान पर चार लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दुकान पर शराब पीने लगे. तभी भीम ने उन्हें शराब पीने से रोका. जिस पर उन चारों ने उसे और उसके साथी को पिस्टल से डराया धमकाया.
पढ़ें: STF के हत्थे चढ़ा नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का मुख्य शूटर पंकज, नवविवाहित जोड़े के मर्डर की ली थी सुपारी
जिसके बाद वह लोग मोटरसाइकिल से चले गए, लेकिन जब भीम सिंह और उसका साथी अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे. तभी आरोपियों ने उनका पीछा किया. जब वह शक्तिनहर एक नंबर पुल पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें रोका लिया और उनके साथ मारपीट की. वहीं, एक बदमाश ने अंकित मल के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया.
पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में जिसके हाथ थी सुरक्षा की कमान, उसी ने उड़ाया 8 लाख का सामान
मामले में भीम सिंह ने विकासनगर कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 341, 323, 307, 504 एवं 34 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, कोतवाली विकासनगर प्रभारी निरीक्षक ने थाना स्तर पर टीम गठित की. पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 3 नामजद में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा. अन्य दो अभियुक्तों की तलाश जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त रोशन शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर और बालक राम पुत्र स्वर्गीय हरी लाल, निवासी लक्ष्मणपुर, विकासनगर है. वहीं, मामले में आरोपी विशाल शर्मा और एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.