मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में साईं बाबा मंदिर समिति द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर में साईं बाबा की विशाल झांकी निकाली गई, जो मसूरी गुरुद्वारे चौक से गांधी चौक तक निकाली गई. जिसमें साईं दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. वहीं झांकियों में शिरडी साईं बाबा को अनेक रूपों दिखाया गया.
मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरिमोहन गोयल ने बताया कि पिछले कई सालों से मंदिर समिति द्वारा साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं पूरे शहर में साईं बाबा की डोली निकाली जाती है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दूर से लोग बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. डॉक्टर हरिमोहन गोयल ने बताया कि मान्यता के अनुसार साईं मंदिर में स्थापित पेड़ से राख (भभूत) निकली थी, जो आज भी निकलती है.
लोगों में मान्यता है कि भभूत को माथे पर लगाने से हर मुराद पूरी होती है. उन्होंने बताया कि मसूरी स्थित साईं मंदिर देश का तीसरा साईं मंदिर है, जो शिरडी में साईं मंदिर के स्थापना होने के बाद यहां स्थापित किया गया था. वही मसूरी के साईं मंदिर की काफी मान्यता है यहां देश- विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.