मसूरी: 25 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मृत युवक के भाई ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के पास जंगल में अपने भाई को पेड़ से लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए. इस घटना के बारे में उसने अपने परिजनों को बताया. वहीं मृतक के पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.
मसूरी पुलिस एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय प्रदीप बिष्ट पुत्र महावीर सिंह बिष्ट निवासी कवि निवास जेपी बैंड मसूरी का शव रविवार को पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक ने शनिवार की रात को आत्महत्या की होगी.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार मृतक ने मसूरी कैमल बैक रोड पर एक होटल लीज पर ले रखा था. पर्यटन सीजन में काम नहीं चलने के कारण वह लीज की रकम नही दे पा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था और हो सकता है कि यही कारण रहा कि उसने आत्महत्या की हो. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी.