देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. किशोर उपाध्याय ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. वहीं बीते दिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद भी अपनी जांच भी करा लें. जिससे अन्य लोगों में करोना का संक्रमण न फैल सकें.
-
दोस्तों मेरी Covid_19 रिपोर्ट Positive आयी है।
— Kishore Upadhyay (@KupadhyayINC) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस बीच जो भी साथी मेरे सम्पर्क में आये हैं।सावधानी बरतें और स्वयं को isolate कर लें।
">दोस्तों मेरी Covid_19 रिपोर्ट Positive आयी है।
— Kishore Upadhyay (@KupadhyayINC) January 3, 2021
इस बीच जो भी साथी मेरे सम्पर्क में आये हैं।सावधानी बरतें और स्वयं को isolate कर लें।दोस्तों मेरी Covid_19 रिपोर्ट Positive आयी है।
— Kishore Upadhyay (@KupadhyayINC) January 3, 2021
इस बीच जो भी साथी मेरे सम्पर्क में आये हैं।सावधानी बरतें और स्वयं को isolate कर लें।
पढ़ें-घर से सामान लेने निकली 12 वर्षीय बच्ची लापता, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
गौर हो कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे. रावत के अलावा उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. तीनों लोग एम्स दिल्ली में भर्ती होना पड़ा था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद बीते दिनों उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.