देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने के खिलाफ आवाज उठाते हुए 16 दिसंबर को अपने आवास में मौन उपवास रखने का निर्णय लिया है.
बता दें कि, सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसको लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर उपवास रखने जा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ वह अपना अहिंसात्मक प्रतिरोध दर्ज करवाने के लिए 1 घंटे का मौन उपवास रखेंगे. यह उपवास उनका एकांकी उपवास होगा.
इसे भी पढ़ेंः कुंभ से पहले गंगा सफाई पर फोकस, नमामि गंगे योजना पर मुख्यसचिव ने दिये कड़े निर्देश
वहीं हरीश रावत ने बताया कि, कोरोना काल के दिनों में जब सरकार ने सब चीजें खोल दी हैं तो फिर सचिवालय एंट्री में प्रवेश क्यों प्रतिबंधित किया हुआ है. उन्होंने 1 हफ्ते पूर्व इस बात की चेतावनी दी थी कि यदि एक हफ्ते के आखिर तक सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं हटाया जाता है तो उन्हें इसके खिलाफ उपवास पर बैठना पड़ेगा.