ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड भंग: हरीश रावत का बड़ा बयान, चुनाव में हार से भयभीत सरकार का है ये फैसला

उत्तराखंड सरकार के चारधाम देवस्थानम बोर्ड Chardham Devasthanam Board dissolved) को भंग करने के ऐलान के बाद से विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने भाजपा के इस निर्णय से कांग्रेस को फायदा मिलने की बात कही है.

Former Chief Minister Harish Rawat
देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board dissolved) को भंग करने का ऐलान किया है. देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर दिखाई दे रही है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने जिस तरह देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की बात कहकर रोल बैक किया है, उससे जाहिर है कि अब भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. हरीश रावत ने भाजपा के इस निर्णय का पूरे प्रदेश में कांग्रेस को फायदा मिलने की बात कही है.

अहंकार में थी सरकार: हरीश रावत ने कहा कि, बोर्ड बनाने के समय सरकार अपने अंहकार में थी. जब उन्हें लगा कि इससे जनमत खिलाफ हो रहा है और सरकार को अपनी हार स्पष्ट दिखाई देने लगी तो उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला किया है. ये फैसला आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला है. जिस दिन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, उस दिन ही कांग्रेस ने विधानसभा में और नेताओं ने बाहर इसका विरोध किया और कहा था कि ये हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है.

देवस्थानम बोर्ड पर हरीश रावत का बड़ा बयान.

विश्वास खो चुकी है बीजेपी: रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर आखिरकार तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन काम आ गया है. कांग्रेस ने साफ किया है कि सरकार ने यह निर्णय लेते वक्त वाहवाही लूटने का काम किया था और अब भाजपा सरकार ने जिस तरह रोलबैक किया है, उससे साफ है कि भाजपा भी मान चुकी है कि उन्होंने तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों की भावनाओं के खिलाफ निर्णय लिया था. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अपना विश्वास भी खो चुकी है और उनके निर्णयों को लेकर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें: धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का किया ऐलान, तीर्थ पुरोहितों ने जताया सीएम का आभार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के इस निर्णय के बाद पूरे प्रदेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा होने की बात कही है. यही नहीं, देवस्थानम बोर्ड पर रोल बैक करने के पीछे एक तरफ उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को वजह बताया है. दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा बनाए गए दबाव को भी महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भले ही यह निर्णय वापस ले लिया है लेकिन इसका कोई फायदा भाजपा को चुनाव में नहीं मिलने वाला है.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board dissolved) को भंग करने का ऐलान किया है. देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर दिखाई दे रही है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने जिस तरह देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की बात कहकर रोल बैक किया है, उससे जाहिर है कि अब भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. हरीश रावत ने भाजपा के इस निर्णय का पूरे प्रदेश में कांग्रेस को फायदा मिलने की बात कही है.

अहंकार में थी सरकार: हरीश रावत ने कहा कि, बोर्ड बनाने के समय सरकार अपने अंहकार में थी. जब उन्हें लगा कि इससे जनमत खिलाफ हो रहा है और सरकार को अपनी हार स्पष्ट दिखाई देने लगी तो उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला किया है. ये फैसला आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला है. जिस दिन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, उस दिन ही कांग्रेस ने विधानसभा में और नेताओं ने बाहर इसका विरोध किया और कहा था कि ये हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है.

देवस्थानम बोर्ड पर हरीश रावत का बड़ा बयान.

विश्वास खो चुकी है बीजेपी: रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर आखिरकार तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन काम आ गया है. कांग्रेस ने साफ किया है कि सरकार ने यह निर्णय लेते वक्त वाहवाही लूटने का काम किया था और अब भाजपा सरकार ने जिस तरह रोलबैक किया है, उससे साफ है कि भाजपा भी मान चुकी है कि उन्होंने तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों की भावनाओं के खिलाफ निर्णय लिया था. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अपना विश्वास भी खो चुकी है और उनके निर्णयों को लेकर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें: धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का किया ऐलान, तीर्थ पुरोहितों ने जताया सीएम का आभार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के इस निर्णय के बाद पूरे प्रदेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा होने की बात कही है. यही नहीं, देवस्थानम बोर्ड पर रोल बैक करने के पीछे एक तरफ उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को वजह बताया है. दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा बनाए गए दबाव को भी महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भले ही यह निर्णय वापस ले लिया है लेकिन इसका कोई फायदा भाजपा को चुनाव में नहीं मिलने वाला है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.