देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथरस कांड का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के अंतिम अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है. अब भारत में अंतिम संस्कार भी सरकार द्वारा निर्धारित किया जाने लगा है.
शुक्रवार को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह में शिरकत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथरस कांड का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. हरदा ने कहा कि आज के समय में मानव के अंतिम संस्कार को भी भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाने लगा है.
ये भी पढ़ें: मुख्य आरोपी के बचाव में आए भाजपा विधायक, आठ में से पांच गिरफ्तार
हरीश रावत ने हाथरस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि हाथरस कांड इसका जीता जागता उदाहरण है. जहां एक बिटिया अमानवीय अत्याचार की शिकार हुई. लेकिन उसकी मृत्यु के बाद आधी रात को जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान हरीश रावत ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि वो मानवाधिकार के कॉन्सेप्ट को व्यापक स्वरूप देने के लिए काम कर रहे हैं, जो समाज के लिए अच्छी बात है.