ETV Bharat / state

हरीश रावत को आई हिसालू और काफल की याद, दे रहे न्योता, लोगों से किया ये आग्रह - हिसालू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड के उत्पादों को समय-समय पर प्रमोट करते रहते हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत हिसालू और काफल फल से लोगों को जोड़ने के लिए उनकी खूबियों को गिनाते दिखाई दिए. साथ ही लोगों से अपने-अपने गांव आकर फलों का स्वाद लेने के लिए कह रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 1:56 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपने बचपन की यादों को सहेजकर उनको साझा किया है. इस बार हरीश रावत को गांव के हिसालू फल की याद आई है. साथ ही उन्होंने बचपन की यादों को सोशल मीडिया से लोगों से साझा भी किया है. साथ ही वे पहाड़ी फलों के फायदे के बारे में बताते दिखे.

गौर हो कि उत्तराखंड में हिसालू फल बहुआयत में पाया जाता है, जो अपने स्वाद के लिए लोगों में खासा प्रिय है. लोग अक्सर जंगलों और खेतों की पगडंडियों से इस फल को चुन कर घर ले आते हैं और बड़े चाव के साथ खाते हैं. हिसालू फल अपने रसीले स्वाद के लिए जाना जाता है. जो देवभूमि के लोक गीतों में भी रचा बसा है. हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरे गांव मैं भी हिसालू है! बचपन में हम हिसालू लोटे में भरकर लाते थे और बाद में एक-एक मुट्ठी सब खाते थे.
पढ़ें-'मैंकें माल्टा और नारंगी खाणक लिजी आपण गौं जरूर बुलाया' भगत दा पर हरीश रावत का 'प्यार' और 'वार'

बताते चलें कि हरीश रावत 18 मई को मोहनरी अल्मोड़ा में काफल मेले के लिए लोगों को न्योता दे रहे हैं. हरीश रावत इस दौरान सांकेतिक रूप से काफल फल को बेचते हुए भी दिखाई देंगे. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर बीते दिन लिखा कि 18 मई को मोहनरी में काफल मेले मैं प्रातः 11 बजे से गांव में लोगों को काफल की दावत दूंगा और अपराह्न 3 बजे भतरौजखान जो हमारे गांव का बाजार है, वहां पर सांकेतिक रूप से काफल बेचूंगा. आप सबसे मेरा आग्रह है कि अपने गांव में जाइए नरेंद्र सिंह नेगी का "ठंडो-ठंडो पानी पीजिए और काफल का स्वाद लीजिए", पेट की सारी समस्याओं का समाधान निकल आएगा.

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपने बचपन की यादों को सहेजकर उनको साझा किया है. इस बार हरीश रावत को गांव के हिसालू फल की याद आई है. साथ ही उन्होंने बचपन की यादों को सोशल मीडिया से लोगों से साझा भी किया है. साथ ही वे पहाड़ी फलों के फायदे के बारे में बताते दिखे.

गौर हो कि उत्तराखंड में हिसालू फल बहुआयत में पाया जाता है, जो अपने स्वाद के लिए लोगों में खासा प्रिय है. लोग अक्सर जंगलों और खेतों की पगडंडियों से इस फल को चुन कर घर ले आते हैं और बड़े चाव के साथ खाते हैं. हिसालू फल अपने रसीले स्वाद के लिए जाना जाता है. जो देवभूमि के लोक गीतों में भी रचा बसा है. हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरे गांव मैं भी हिसालू है! बचपन में हम हिसालू लोटे में भरकर लाते थे और बाद में एक-एक मुट्ठी सब खाते थे.
पढ़ें-'मैंकें माल्टा और नारंगी खाणक लिजी आपण गौं जरूर बुलाया' भगत दा पर हरीश रावत का 'प्यार' और 'वार'

बताते चलें कि हरीश रावत 18 मई को मोहनरी अल्मोड़ा में काफल मेले के लिए लोगों को न्योता दे रहे हैं. हरीश रावत इस दौरान सांकेतिक रूप से काफल फल को बेचते हुए भी दिखाई देंगे. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर बीते दिन लिखा कि 18 मई को मोहनरी में काफल मेले मैं प्रातः 11 बजे से गांव में लोगों को काफल की दावत दूंगा और अपराह्न 3 बजे भतरौजखान जो हमारे गांव का बाजार है, वहां पर सांकेतिक रूप से काफल बेचूंगा. आप सबसे मेरा आग्रह है कि अपने गांव में जाइए नरेंद्र सिंह नेगी का "ठंडो-ठंडो पानी पीजिए और काफल का स्वाद लीजिए", पेट की सारी समस्याओं का समाधान निकल आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.