देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हैं. हरीश रावत यहां भारत जोड़ो यात्रा के समापन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. हरीश रावत ने जम्मू कश्मीर में काम कर रहे उत्तराखंडी लोगों से मुलाकात की. हरीश रावत ने बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ लोगों से मुलाकात की. हरीश रावत ने इन सभी का हालचाल जानते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं.
हरीश रावत ने ट्वीटर पर उत्तराखंड़ी लोगों के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ बच्चों से मुलाकात हुई एवं उनका हालचाल जाना.
-
श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर में #BharatJodoYatra के दौरान बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ बच्चों से मुलाकात हुई एवं उनका हालचाल जाना।#srinagarkashmir #snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/C2zSWDRuiz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर में #BharatJodoYatra के दौरान बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ बच्चों से मुलाकात हुई एवं उनका हालचाल जाना।#srinagarkashmir #snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/C2zSWDRuiz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 30, 2023श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर में #BharatJodoYatra के दौरान बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के कुछ बच्चों से मुलाकात हुई एवं उनका हालचाल जाना।#srinagarkashmir #snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/C2zSWDRuiz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 30, 2023
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूरी हो गई. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया. इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया है. कुल 146 दिन के इस सफर में राहुल ने 14 राज्यों की सीमाओं को छुआ है.
-
न हम डरे,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
न हम झुके
न हम रूके....#मिले_कदम_जुड़े_वतन#BharatJodoYatra pic.twitter.com/aeTOV23G4h
">न हम डरे,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2022
न हम झुके
न हम रूके....#मिले_कदम_जुड़े_वतन#BharatJodoYatra pic.twitter.com/aeTOV23G4hन हम डरे,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 1, 2022
न हम झुके
न हम रूके....#मिले_कदम_जुड़े_वतन#BharatJodoYatra pic.twitter.com/aeTOV23G4h
इनमें तमिलनाडु के कन्याकुमारी से केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस के सभी बड़े नेता श्रीनगर में जुटे. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर शामिल हुए. इस दौरान हरीश रावत राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते भी नजर आये