देहरादून: राजधानी में पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. इस दौरान माउंटेनियरिंग सेवाओं को सुगम बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की वेबसाइट भी लॉन्च की गई.
उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई. फिक्की फ्लो-एम्पावरिंग द ग्रेटर 50% टूरिज्म विंग की तरफ से एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान वन मंत्री ने वन विभाग और एडवेंचर टूरिज्म से संबंधित उत्पादों के स्टॉल एवं पहाड़ी व्यंजनों के फूड स्टालों का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर संकट में पड़ी पर्यटक की जान, देवदूत बने सैनिक
फेस्ट में पर्यटन एवं साहसिक गतिविधियों पर चर्चा हुई और राज्य में इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुझाव लिए गए. वन मंत्री ने फेस्ट के सफल संचालन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान हरक सिंह रावत ने एडवेंचर फेस्ट के आयोजकों को बधाई दी.
उन्होंने कहा राज्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य कर रहा है. राज्य के पास अपार प्राकृतिक संपदा है, लेकिन हम इन संसाधनों का पर्यटन के लिए बेहतर उपयोग नहीं कर पाए. राज्य में हिमाचल की तर्ज पर पर्यटन, एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ाना होगा. सिंगल विंडो के माध्यम से पर्यटन में आने वाली समस्याएं दूर होगी और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.