देहरादून: उत्तराखंड वन विकास निगम इन दिनों कर्मचारियों और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. कोविड-19 में कर्मियों की ड्यूटी लगने के चलते वन विकास निगम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में कोविड-19 की ड्यूटी में फंसे वन विकास निगम के कर्मचारी इन दिनों निगम के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं.
दरअसल, वन विकास निगम के कर्मचारियों को कई जिलों में जिलाधिकारी के आदेश के बाद कोविड-19 की ड्यूटी में लगाया गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों की गाड़ियों और दूसरी व्यवस्थाओं को भी कोविड-19 के लिए रख लिया गया है. जिसके चलते वन विकास निगम के अपने काम प्रभावित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
इससे पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग के कर्मियों को कोविड-19 की ड्यूटी पर भेजने को लेकर निर्देश दे चुके हैं. लेकिन वन विकास निगम को लेकर इस पर कोई खास फोकस ना होने के चलते निगम को दिक्कतें आ रही हैं.
वन विकास निगम के एमडी मोनिष मल्लिक के मुताबिक निगम कोरोना के कारण निगम के काम पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है. पहले ही लॉकडाउन और कोरोना के चलते काम ठप थे. लेकिन अब कर्मचारियों की कोरोना ड्यूटी लगने के चलते खनन का काम भी प्रभावित हो रहा है. जबकि पहले ही निगम 50% कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है.