ETV Bharat / state

देहरादून: उत्तराखंड वन निगम को मुफ्त में जमीन देगा वन विभाग - Forest Corporation will create office in uk

उत्तराखंड वन निगम के दिन बहुरने वाले है. पूरे प्रदेश में निगम के कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. जिसके लिए वन महकमा, वन निगम को नि:शुल्क भूमि देने पर राजी हो गया है.

etv bharat
वन निगम को वन विभाग देगा नि:शुल्क भूमि
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन निगम के दिन बहुरने वाले है. पूरे प्रदेश में निगम के कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. जिसके लिए वन महकमा, वन निगम को नि:शुल्क भूमि देने पर राजी हो गया है. वहीं, अब वन निगम द्वारा बनाई गई नियमावली के अनुसार काम भी करेगा. बता दें कि पिछले साल वन निगम को 15 करोड़ का फायदा हुआ था. जिसका लक्ष्य इस साल बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया गया है.

वन निगम को वन विभाग देगा नि:शुल्क भूमि

बता दें कि प्रदेश में वन निगम की स्थिति को बेहतर करने की कोशिशें चल रही है. इसी कड़ी में निगम ने इस साल अपने मुनाफे को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि पिछले साल वन निगम को 15 करोड़ का फायदा हुआ था. जिसको इस साल बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया गया है. वन निगम को बेहतर करने के लिए तमाम सुविधाओं को भी बढ़ाने पर फैसला लिया गया है. इसमें आप प्रदेश भर में किराए पर चल रहे वन निगम के अपने भवन बनाए जाने की तैयारी है.

ये भी पढ़े: मीराबाई ने जीता स्वर्ण, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

वहीं, वन विभाग की जमीनों को वन निगम को हस्तांतरित की जाएगी. जिससे वन निगम के कार्यालय समेत रेजिडेंशियल भवन बनाए जा सके. हल्द्वानी-देहरादून समेत दूसरे शहरों में वन विभाग की भूमि को भी वन निगम को दिया जाएगा. इसके अलावा वन निगम की समस्याओं को देखते हुए निगम की अपनी नियमावली बनाए जाने के आदेश भी दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड वन निगम के दिन बहुरने वाले है. पूरे प्रदेश में निगम के कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. जिसके लिए वन महकमा, वन निगम को नि:शुल्क भूमि देने पर राजी हो गया है. वहीं, अब वन निगम द्वारा बनाई गई नियमावली के अनुसार काम भी करेगा. बता दें कि पिछले साल वन निगम को 15 करोड़ का फायदा हुआ था. जिसका लक्ष्य इस साल बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया गया है.

वन निगम को वन विभाग देगा नि:शुल्क भूमि

बता दें कि प्रदेश में वन निगम की स्थिति को बेहतर करने की कोशिशें चल रही है. इसी कड़ी में निगम ने इस साल अपने मुनाफे को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि पिछले साल वन निगम को 15 करोड़ का फायदा हुआ था. जिसको इस साल बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया गया है. वन निगम को बेहतर करने के लिए तमाम सुविधाओं को भी बढ़ाने पर फैसला लिया गया है. इसमें आप प्रदेश भर में किराए पर चल रहे वन निगम के अपने भवन बनाए जाने की तैयारी है.

ये भी पढ़े: मीराबाई ने जीता स्वर्ण, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

वहीं, वन विभाग की जमीनों को वन निगम को हस्तांतरित की जाएगी. जिससे वन निगम के कार्यालय समेत रेजिडेंशियल भवन बनाए जा सके. हल्द्वानी-देहरादून समेत दूसरे शहरों में वन विभाग की भूमि को भी वन निगम को दिया जाएगा. इसके अलावा वन निगम की समस्याओं को देखते हुए निगम की अपनी नियमावली बनाए जाने के आदेश भी दिए हैं.

Intro:ready to air

Exclusive report...

Summary- उत्तराखंड वन निगम के प्रदेश भर में अब अपने कार्यालय होंगे.. इसके लिए वन विभाग, वन निगम को निशुल्क भूमि देगा।। यही नहीं निगम की अपनी नियमावली बनाने पर भी विभाग काम करेगा...इस तरह निगम का कायाकल्प कर इसके मुनाफे को बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है।।।






Body:प्रदेश में वन निगम की स्थिति को और बेहतर करने की कोशिशें चल रही है... इस कड़ी में निगम ने इस साल अपने मुनाफे को दुबला करने का लक्ष्य तय किया है... आपको बता दे कि पिछले साल वन निगम को 15 करोड़ का फायदा हुआ था जिसे इस साल बढ़ाकर 35 करोड़ से ज्यादा करने का लक्ष्य है।। वन निगम को बेहतर करने के लिए तमाम सुविधाओं को भी बढ़ाने पर फैसला लिया गया है.. इसमें आप प्रदेश भर में किराए पर चल रहे वन निगम के अपने भवन बनाए जाने की तैयारी है... खास बात यह है कि वन विभाग की जमीनों को वन निगम को हस्तांतरित की जाएगी ताकि वन निगम के कार्यालय समेत रेजिडेंशियल भवन भी इन पर बनाए जा सके।। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी देहरादून समेत दूसरे शहरों में वन विभाग की भूमि को वन निगम को दिया जाएगा।। इसके अलावा वन निगम को आ रही तमाम समस्याओं को देखते हुए निगम की अपनी नियम वाली बनाए जाने के आदेश भी हुए हैं...


बाइट हरक सिंह रावत वन मंत्री उत्तराखंड


वन निगम का कायाकल्प करने के लिए हादसे बड़े फैसले लिए गए हैं ऐसे में घाटे में जाते तमाम निगमों के बीच वन निगम ने अपनी स्थिति सुधारते हुए फिलहाल मुनाफे को बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी है।।।





Conclusion:
Last Updated : Feb 5, 2020, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.