ETV Bharat / state

वन विभाग ने की एंटीपोचिंग मॉकड्रिल, शिकारियों को रोकने पर जोर

डोईवाला और लच्छीवाला वन रेंज की टीम ने जंगलों में एंटीपोचिंग मॉकड्रिल की. अवैध शिकार रोकने के लिए ये मॉकड्रिल की गई.

एंटीपोचिंग मॉकड्रिल
एंटीपोचिंग मॉकड्रिल
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:31 AM IST

Updated : May 25, 2020, 10:49 AM IST

डोईवालाः वन विभाग के लिए वन्य प्राणियों को बचाना बड़ी चुनौती होती है. विभाग समय-समय पर जंगलों में पूरी टीम के साथ मॉकड्रिल करता है. कोशिश ये रहती है कि कोई भी अवैध शिकार को अंजाम ना दे सके. डोईवाला के थानों और लच्छीवाला वन रेंज के जंगलों में टीम ने एंटीपोचिंग मॉकड्रिल की.

थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उदय नंद गौड़ और लच्छीवाला वन रेंज के वन अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के चलते वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर रेंजर स्तर पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व जंगलों में शिकार को अंजाम ना दे सकें. इसे देखते हुए पूरे वन क्षेत्र में टीम के द्वारा मॉकड्रिल की गई.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: कोरोना मरीजों की संख्या 47, देश में अब तक 686 मौतें

रेंज अधिकारी उदय नंद गौड़ ने बताया कि थानों वन रेंज में यह मॉक ड्रिल थानों, जोली, कालू वाला, सौंग क्षेत्र में की गई है. लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला रेंज में कई किलोमीटर की मॉकड्रिल वन कर्मियों ने की. इस दौरान वन कर्मियों की मुस्तैदी और क्षमता को परखा गया.

डोईवालाः वन विभाग के लिए वन्य प्राणियों को बचाना बड़ी चुनौती होती है. विभाग समय-समय पर जंगलों में पूरी टीम के साथ मॉकड्रिल करता है. कोशिश ये रहती है कि कोई भी अवैध शिकार को अंजाम ना दे सके. डोईवाला के थानों और लच्छीवाला वन रेंज के जंगलों में टीम ने एंटीपोचिंग मॉकड्रिल की.

थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उदय नंद गौड़ और लच्छीवाला वन रेंज के वन अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के चलते वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर रेंजर स्तर पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व जंगलों में शिकार को अंजाम ना दे सकें. इसे देखते हुए पूरे वन क्षेत्र में टीम के द्वारा मॉकड्रिल की गई.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: कोरोना मरीजों की संख्या 47, देश में अब तक 686 मौतें

रेंज अधिकारी उदय नंद गौड़ ने बताया कि थानों वन रेंज में यह मॉक ड्रिल थानों, जोली, कालू वाला, सौंग क्षेत्र में की गई है. लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला रेंज में कई किलोमीटर की मॉकड्रिल वन कर्मियों ने की. इस दौरान वन कर्मियों की मुस्तैदी और क्षमता को परखा गया.

Last Updated : May 25, 2020, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.