देहरादून: राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में वन विभाग की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आज पहला दिन था. समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी डीएफओ और वन अधिकारी शामिल रहे. इस समीक्षा बैठक में जनहित के तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
पीसीसीएफ जयराज ने बताया कि बैठक में जनहित के तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही वन्य जीवों से किस तरह असुविधा हो रही है और इसका क्या समाधान है? इस पर चिंतन किया जा रहा है. साथ ही बंदरों से भी लोग काफी परेशान है, इस पर भी चिंतन किया जायेगा.
पढ़ें- जिम कॉर्बेट पार्क में मोदी ट्रेल को PMO ने दी मंजूरी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
समीक्षा बैठक के मुद्दे
- जनहित के मुद्दों पर चर्चा.
- वन्य जीवों से होने वाली असुविधा और उसके समाधान पर मंथन.
- वन विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा.
- जापान की मदद से चलाये जाने वाले कार्यक्रम जायका, नमामि गंगे और कैम्पा समेत कई परियोजनाओं पर चर्चा.