ETV Bharat / state

विकासनगर: फायर सीजन को लेकर वन विभाग मुस्तैद, बनाए 52 क्रू स्टेशन - fire season

विकासनगर के कालसी और चकराता वन प्रभाग ने वन अग्नि सुरक्षा को लेकर 52 क्रू स्टेशन बनाए गये हैं.

etv bharat
फायर सीजन को लेकर वन विभाग मुस्तैद
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 1:40 PM IST

विकासनगर: प्रदेश में 15 फरवरी से लेकर 15 जून तक फायर सीजन घोषित हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग भी चौकन्ना हो गया है और फायर सीजन में आग की घटनाओं से निपटने के क्रू स्टेशन बना रहा है. जिसके तहत वन प्रभाग कालसी ने 25 क्रू स्टेशन और चकराता वन प्रभाग ने 27 क्रू स्टेशन बनाए हैं. जिसमें वन अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रत्येक क्रू स्टेशन पर विभाग द्वारा 6 से 8 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

फायर सीजन को लेकर वन विभाग मुस्तैद

साथ ही इन स्टेशनों पर आग बुझाने के उपकरण जैसे ब्रश हुक, मेक लाइट, पुलास्की, शोबल, रेक, फायर पंजी, पाठल, दूरबीन, कुल्हाड़ी, फायर झांपा, फायर स्टैंड, फायर बाल्टी, वाटर बोतल, अग्निशमन यंत्र, टूल किट आदि यंत्र रखे गए हैं.

वहीं, कालसी के डीएफओ श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि वन प्रभाग कालसी द्वारा फायर प्लान बनाया गया है जिसमें 25 क्रू स्टेशन बनाए गए प्रत्येक स्टेशन पर 6 से 8 कर्मचारी तैनात रहते हैं. अगर कोई आगजनी की सूचना मिलती है, तो तैनात कर्मचारी स्थानीय ग्राम वासियों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य करते है. जंगलों में गश्त के लिए दो फॉरेस्ट का अलग से तैनात किए गए हैं ताकि समय रहते वन अग्नि पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा सके.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसके साथ ही डीएफओ चकराता, दीपचंद आर्य ने बताया कि 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन रहता है. वन प्रभाग चकराता द्वारा 27 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं. चकराता क्षेत्र में नियमित वर्षा हो रही है, लेकिन सुरक्षा दृष्टि से कर्मचारी कार्य कर रहे है. रेंज वार हेड क्वार्टर बनाए गए और कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. ताकि दावानल जैसी घटनाओं को रोका जा सके.

विकासनगर: प्रदेश में 15 फरवरी से लेकर 15 जून तक फायर सीजन घोषित हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग भी चौकन्ना हो गया है और फायर सीजन में आग की घटनाओं से निपटने के क्रू स्टेशन बना रहा है. जिसके तहत वन प्रभाग कालसी ने 25 क्रू स्टेशन और चकराता वन प्रभाग ने 27 क्रू स्टेशन बनाए हैं. जिसमें वन अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रत्येक क्रू स्टेशन पर विभाग द्वारा 6 से 8 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

फायर सीजन को लेकर वन विभाग मुस्तैद

साथ ही इन स्टेशनों पर आग बुझाने के उपकरण जैसे ब्रश हुक, मेक लाइट, पुलास्की, शोबल, रेक, फायर पंजी, पाठल, दूरबीन, कुल्हाड़ी, फायर झांपा, फायर स्टैंड, फायर बाल्टी, वाटर बोतल, अग्निशमन यंत्र, टूल किट आदि यंत्र रखे गए हैं.

वहीं, कालसी के डीएफओ श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि वन प्रभाग कालसी द्वारा फायर प्लान बनाया गया है जिसमें 25 क्रू स्टेशन बनाए गए प्रत्येक स्टेशन पर 6 से 8 कर्मचारी तैनात रहते हैं. अगर कोई आगजनी की सूचना मिलती है, तो तैनात कर्मचारी स्थानीय ग्राम वासियों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य करते है. जंगलों में गश्त के लिए दो फॉरेस्ट का अलग से तैनात किए गए हैं ताकि समय रहते वन अग्नि पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा सके.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसके साथ ही डीएफओ चकराता, दीपचंद आर्य ने बताया कि 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन रहता है. वन प्रभाग चकराता द्वारा 27 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं. चकराता क्षेत्र में नियमित वर्षा हो रही है, लेकिन सुरक्षा दृष्टि से कर्मचारी कार्य कर रहे है. रेंज वार हेड क्वार्टर बनाए गए और कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. ताकि दावानल जैसी घटनाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.