देहरादूनः प्रदेश में वनों के करीब रहने वाले लोगों को विलेज वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स के तहत प्रशिक्षण देने पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए इस प्रोटक्शन फोर्स के गठन का फैसला लिया गया था. जिसके बाद अब इस फोर्स को प्रशिक्षण दिए जाने की रूपरेखा तैयार होनी है. इसके लिए सरकार की तरफ से बजट की व्यवस्था कर दी गई. जिसमें 400 गांवों के करीब 1000 युवाओं को वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स में जोड़ा जाएगा.
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी के अनुसार, सरकार से वन विभाग को फोर्स के गठन और प्रशिक्षण और उपकरणों के लिए करीब 1 करोड़ 75 लाख आवंटित हुए हैं. जिनके जरिए अब युवाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं और तमाम दूसरे तरीकों से जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पढ़ेंः स्नातक छात्रों के लिए खुशखबरी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ कर सकेंगे इंटर्नशिप
राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष एक बड़ी समस्या बनती जा रहा है. शायद यही कारण है कि वन महकमा अब इस समस्या के निदान के लिए आम लोगों को भी जोड़कर इन घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रहा है.