ऋषिकेशः कोरोना महामारी ने हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का रंग भी फीका कर दिया है. इस दफा महोत्सव में शिरकत के लिए एक भी विदेशी नागरिक ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. सिर्फ स्वदेशी योग जिज्ञासु ही महोत्सव में इस बार भाग लेंगे.
योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज एक मार्च से होने जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि कोरोना के खौफ की वजह से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए एक भी विदेशी नागरिक ने पंजीकरण नहीं कराया है. हालांकि, निगम ने तमाम देशों की एंबेसी को महोत्सव में नागरिक भेजने के लिए आमंत्रण पत्र जरूर भेजा है. लेकिन अभी तक बाहरी देशों से कोई भी रजिस्ट्रेशन महोत्सव के लिए नहीं हुआ है.
पढ़ेंः बड़ी सौगात: गडकरी ने किया 5400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
निगम के महाप्रबंधक (पर्यटन) जितेंद्र कुमार के मुताबिक, अभी तक कुल 306 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हुए हैं. इनमें एक भी विदेशी नागरिक शामिल नहीं है. बता दें कि, बीते वर्षों में महोत्सव में भारी तादाद में योग की विधाओं का प्रशिक्षण लेने के लिए विदेशी नागरिक पहुंचते रहे हैं, मगर इस बार उनके नहीं आने से कहीं न कहीं योग के इस उत्सव का रंग फीका होता दिख रहा है.