ETV Bharat / state

छापेमारी में थमी हुक्का बार की गुड़गुड़ाहट, देखें कैसे दारोगा पिता की धौंस दिखाता रहा संचालक

दारोगा पिता की आड़ में बेटा दून यूनिवर्सिटी के समीप अवैध हुक्का बार का कारोबार चला रहा था. जब पुलिस मामले में कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपी युवक अपने पिता के रसूख की धौंस जमाने लगा. हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हुक्का बार को सीज कर दिया है.

demo image
demo image
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:36 PM IST

देहरादूनः 'जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का' जी हां इस कहावत को हकीकत कर दिखाया है दारोगा के एक बेटे ने. साहब के बेटे का देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दून यूनिवर्सिटी के पास अवैध रुप से हुक्का बार है. कैफे की आड़ में चल रहा इस हुक्का बार के संचालक की धौंस ऐसी कि सामने वाला भी चौंक जाए. जब स्थानीय पुलिस चौकी की टीम हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची तो वह अपने पिता की धमक दिखाकर बचने की कोशिश करने लगा. लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के आगे उसकी एक नहीं चली. विभाग ने हुक्का बार को सीज कर दिया है.

दारोगा पिता की धौंस पर चला रहा था हुक्का बार.

दरोगा पिता की दुहाई देकर बचने का प्रयास
ईटीवी भारत के हाथ इस हुक्का बार का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. अवैध हुक्का बार में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उस वक्त झटका तब लगा, जब ये जानकारी सामने आयी कि कैफे चलाने की आड़ में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशीला हुक्का परोसने वाला युवक अपने दारोगा पिता की आड़ में अब तक पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से बचता रहा.

पढ़ेंः देहरादूनः अब ड्राइवरों की तैयार होगी 'कुंडली', स्कैन करते ही पूरा डाटा होगा सामने

ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान भी स्थानीय चौकी पुलिस खाद्य सुरक्षा की छापेमारी कार्रवाई में अपनी ओर से सहयोग के लिए टाल-मटोल करती नजर आई. हालांकि, उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चौकी पुलिस ने कार्रवाई में अपना सहयोग दिया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चौकी इंचार्ज को दी हिदायत
अवैध हुक्का बार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी स्थानीय चौकी इंचार्ज को इस बात की हिदायत भी दी कि कैसे उनके जानकारी में होने के बावजूद अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा है? हालांकि, इस मामले में चौकी इंचार्ज की सफाई ये थी कि उन्होंने कई बार हुक्का बार के संचालक युवक को चेतावनी देते हुए चालान काटा है.

पढ़ेंः मदन कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले पर मुकदमा दर्ज, यूपी से जुड़ा है लिंक

आयुर्वेदिक खाद्य उत्पादों की आड़ में नशे का खेल
वहीं, दून यूनिवर्सिटी के समीप संचालित होने वाले इस अवैध हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम को मौके से कई ऐसे खाद्य उत्पाद भी बरामद हुए, जिनके नाम पर छात्र-छात्राओं को नशा परोसने का कार्य हुक्का संचालक द्वारा धड़ल्ले से हो रहा था. मुनक्का पाचक औषधि, काली मिर्च, पीपली, सौठ, काला नमक, सेंधा नमक, चित्रक की छाल, आंवला, हर्रा और इलायची जैसे कई आयुर्वेदिक उत्पादों में नशे का सामान बनाकर युवाओं को हुक्का में परोसा जाता था.


डीआईजीः आरोप साबित होने पर होगी कार्रवाई
उधर, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने साफ तौर पर कहा कि अगर यूनिवर्सिटी के समीप सीज किए गए अवैध हुक्का बार संचालक का अपने पिता दरोगा की आड़ में कारोबार चलाने की बात जांच पड़ताल में सही पाई गई तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. डीआईजी जोशी ने ये भी साफ किया कि अगर कोई पिता से अलग होकर परिवार का सदस्य अपना किसी तरह का भी काम करता हैं तो इसकी जिम्मेदारी पिता की कैसे हो सकती है?

देहरादूनः 'जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का' जी हां इस कहावत को हकीकत कर दिखाया है दारोगा के एक बेटे ने. साहब के बेटे का देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दून यूनिवर्सिटी के पास अवैध रुप से हुक्का बार है. कैफे की आड़ में चल रहा इस हुक्का बार के संचालक की धौंस ऐसी कि सामने वाला भी चौंक जाए. जब स्थानीय पुलिस चौकी की टीम हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची तो वह अपने पिता की धमक दिखाकर बचने की कोशिश करने लगा. लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के आगे उसकी एक नहीं चली. विभाग ने हुक्का बार को सीज कर दिया है.

दारोगा पिता की धौंस पर चला रहा था हुक्का बार.

दरोगा पिता की दुहाई देकर बचने का प्रयास
ईटीवी भारत के हाथ इस हुक्का बार का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. अवैध हुक्का बार में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उस वक्त झटका तब लगा, जब ये जानकारी सामने आयी कि कैफे चलाने की आड़ में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशीला हुक्का परोसने वाला युवक अपने दारोगा पिता की आड़ में अब तक पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से बचता रहा.

पढ़ेंः देहरादूनः अब ड्राइवरों की तैयार होगी 'कुंडली', स्कैन करते ही पूरा डाटा होगा सामने

ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान भी स्थानीय चौकी पुलिस खाद्य सुरक्षा की छापेमारी कार्रवाई में अपनी ओर से सहयोग के लिए टाल-मटोल करती नजर आई. हालांकि, उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चौकी पुलिस ने कार्रवाई में अपना सहयोग दिया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चौकी इंचार्ज को दी हिदायत
अवैध हुक्का बार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी स्थानीय चौकी इंचार्ज को इस बात की हिदायत भी दी कि कैसे उनके जानकारी में होने के बावजूद अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा है? हालांकि, इस मामले में चौकी इंचार्ज की सफाई ये थी कि उन्होंने कई बार हुक्का बार के संचालक युवक को चेतावनी देते हुए चालान काटा है.

पढ़ेंः मदन कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले पर मुकदमा दर्ज, यूपी से जुड़ा है लिंक

आयुर्वेदिक खाद्य उत्पादों की आड़ में नशे का खेल
वहीं, दून यूनिवर्सिटी के समीप संचालित होने वाले इस अवैध हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम को मौके से कई ऐसे खाद्य उत्पाद भी बरामद हुए, जिनके नाम पर छात्र-छात्राओं को नशा परोसने का कार्य हुक्का संचालक द्वारा धड़ल्ले से हो रहा था. मुनक्का पाचक औषधि, काली मिर्च, पीपली, सौठ, काला नमक, सेंधा नमक, चित्रक की छाल, आंवला, हर्रा और इलायची जैसे कई आयुर्वेदिक उत्पादों में नशे का सामान बनाकर युवाओं को हुक्का में परोसा जाता था.


डीआईजीः आरोप साबित होने पर होगी कार्रवाई
उधर, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने साफ तौर पर कहा कि अगर यूनिवर्सिटी के समीप सीज किए गए अवैध हुक्का बार संचालक का अपने पिता दरोगा की आड़ में कारोबार चलाने की बात जांच पड़ताल में सही पाई गई तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. डीआईजी जोशी ने ये भी साफ किया कि अगर कोई पिता से अलग होकर परिवार का सदस्य अपना किसी तरह का भी काम करता हैं तो इसकी जिम्मेदारी पिता की कैसे हो सकती है?

Intro:summary-दरोग़ा पिता की आड़ में बेटे का दून यूनिवर्सिटी के समीप अवैध हुक्का बार का कारोबार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर बार को किया सीज, पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर कैसे चलाने के नाम पर नशीला हुक्का बार, दून यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राएं हुक्का बार के कस्टमर।



देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट

"जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का"जी हां इस कहावत को चरितार्थ करने का सबसे बड़ा उदाहरण देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दून यूनिवर्सिटी के समीप अवैध रूप से हुक्का बार चलाने को लेकर सामने आया हैं। दरसल हैरान करने का विषय यह सामने आया है कि कैफ़े चलाने के नाम पर अवैध हुक्का बार संचालित करने वाले युवक खुद को देहरादून में तैनात एक दरोग़ा का बेटा बता रहा हैं। ऐसे में पिता की वर्दी की धमक दिखाकर अपने ऊपर कई बार कानूनी कार्रवाई से बचने वाला बेटा आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के चंगुल से फंस ही गया। दून यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को हुक्के की आड़ में नशा परोसने की लगातार शिकायत मिलने के बाद शनिवार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई कर नशे के सामान को कब्जे में लेकर बार को सीज कर दिया।

कार्रवाई के दौरान दरोगा पिता की दुहाई देकर बचने का प्रयास

ईटीवी भारत के इस एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दून यूनिवर्सिटी व स्थानीय पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वाला युवक अपने दारोगा के नाम की दुहाई देकर खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई से बचने का प्रयास कर करता नजर आ रहा हैं। हालांकि खाद्य सुरक्षा टीम ने किसी के दबाव ना आते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम।


देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट




Body: यूनिवर्सिटी के नज़दीक अवैध हुक्का बार संचालित होने पर स्थानीय पुलिस पर भी सवाल

उधर अवैध हुक्का बार में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उस वक्त सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब जानकारी सामने आयी कि, कैफे चलाने की आड़ में कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशीला हुक्का परोसने वाला युवक अपने दरोग़ा पिता की आड़ में अब तक पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से बचता आया। ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान भी स्थानीय चौकी पुलिस खाद्य सुरक्षा की छापेमारी कार्रवाई में अपने ओर से सहयोग के लिए टालमटोल करती नजर आई। हालांकि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के चौकी पुलिस ने कार्रवाई में अपना सहयोग दिया।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चौकी इंचार्ज को दी हिदायत

अवैध हुक्का बार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी स्थानीय चौकी इंचार्ज को इस बात की हिदायत भी दी कि कैसे उनके जानकारी में होने के बावजूद अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा है। हालांकि इंचार्ज का कहना था कि उन्होंने कई बार हुक्का बार के संचालक युवक को चेतावनी देते हुए चालान काटा।

आयुर्वेदिक खाद्य उत्पादों की आड़ में नशे का खेल

वही दून यूनिवर्सिटी के समीप संचालित होने वाले इस अवैध हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम को मौके से कई ऐसे आयुर्वेदिक खाद्य उत्पाद भी बरामद की गए जिनके नाम पर छात्र छात्राओं को नशा परोसने का कार्य हुक्का संचालक द्वारा धड़ल्ले से हो रहा। मुनक्का पाचक औषधि , काली मिर्च, पीपली,सौठ, काला नमक, सेंधा नमक ,चित्रक की छाल, आंवला, हर्रा, इलायची जैसे कई आयुर्वेदिक उत्पादों में नशे का समान बना कर युवाओं को हुक्का में परोसा जाता था।

देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट


Conclusion:दरोगा पिता के शय वाली बात जांच सही निकली तो होगी कड़ी कार्रवाई: एसएसपी

उधर इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने साफ तौर पर कहा कि अगर यूनिवर्सिटी के समीप सीज किए गए अवैध हुक्का बार संचालक का अपने पिता दरोग़ा की आड़ में कारोबार चलाने की बात जांच पड़ताल में सही पाई गई तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि एसएसपी जोशी मुताबिक अभी बात की भी पुष्टि होनी बाकी है कि हुक्का संचालक जो अपने पिता को दरोगा बता रहा है इस बात की जांच पड़ताल की जाएगी.
वही एसएसपी जोशी ने यह भी साफ किया कि, अगर कोई पिता से अलग होकर परिवार का सदस्य अपना किसी तरह का भी काम करता हैं तो, इसकी जिम्मेदारी पिता की कैसे हो सकती है ,ऐसे में संबंधित लोगों की जवाबदेही हैं।
Last Updated : Feb 5, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.