ETV Bharat / state

नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क, दून डेयरी से लिए सैंपल

देहरादून के थाना पटेलनगर के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप नकली पनीर और घी बनाने वाली फैक्ट्री में भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग ने संचालक के पिता की डेयरी में भी छापेमारी कर सैंपल भरे.

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 8:13 AM IST

नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क.

देहरादून: नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क हो गया है. इसके चलते खाद्य विभाग ने फैक्ट्री नेटवर्क से जुड़े दून डेयरी से भी सैंपल इकट्ठे किए है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से दूध व्यापारियों में हड़कंप मच गया. थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप एक नकली पनीर और घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, जिसके बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने इस नकली फैक्ट्री से जुड़े एक और दूध डेयरी की दुकान में पहुंचकर जांच पड़ताल की और सैंपल भरे.

नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क.

देहरादून के सबसे पॉश इलाके रेसकोर्स स्थित दून डेयरी में बिकने वाले पनीर और घी के सैंपल को शक के आधार पर कलेक्ट कर खाद्य सुरक्षा टीम ने इसे जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजने की तैयारी कर ली है. अब लैब से जांच रिपोर्ट आने के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा विभाग टीम से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के थाना पटेलनगर के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप फैक्ट्री में नकली पनीर और घी बनाने कार्य हो रहा था. उस संचालक के पिता फुरकान अली देहरादून की पॉश कॉलोनी रेसकोर्स में दून डेयरी नाम की दुकान लंबे समय से चलाते आ रहे है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नकली फैक्ट्री से बनाए जाने वाला पनीर और घी जैसा सामान इसी डेयरी के रास्ते ठिकाने पर लगाया जाता था.

ये भी पढ़ें: भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून के सबसे पॉश कॉलोनी रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित इस दून डेयरी नाम से संचालित होने वाली डेयरी मालिक के पास किसी प्रकार की दुधारू गाय और भैंस नहीं है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नकली पनीर और घी फैक्ट्री संचालक के पिता की दुकान से पनीर और घी का सैंपल लेकर इसे लैब टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क हो गया है. इसके चलते खाद्य विभाग ने फैक्ट्री नेटवर्क से जुड़े दून डेयरी से भी सैंपल इकट्ठे किए है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से दूध व्यापारियों में हड़कंप मच गया. थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप एक नकली पनीर और घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, जिसके बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने इस नकली फैक्ट्री से जुड़े एक और दूध डेयरी की दुकान में पहुंचकर जांच पड़ताल की और सैंपल भरे.

नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क.

देहरादून के सबसे पॉश इलाके रेसकोर्स स्थित दून डेयरी में बिकने वाले पनीर और घी के सैंपल को शक के आधार पर कलेक्ट कर खाद्य सुरक्षा टीम ने इसे जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजने की तैयारी कर ली है. अब लैब से जांच रिपोर्ट आने के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा विभाग टीम से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के थाना पटेलनगर के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप फैक्ट्री में नकली पनीर और घी बनाने कार्य हो रहा था. उस संचालक के पिता फुरकान अली देहरादून की पॉश कॉलोनी रेसकोर्स में दून डेयरी नाम की दुकान लंबे समय से चलाते आ रहे है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नकली फैक्ट्री से बनाए जाने वाला पनीर और घी जैसा सामान इसी डेयरी के रास्ते ठिकाने पर लगाया जाता था.

ये भी पढ़ें: भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून के सबसे पॉश कॉलोनी रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित इस दून डेयरी नाम से संचालित होने वाली डेयरी मालिक के पास किसी प्रकार की दुधारू गाय और भैंस नहीं है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नकली पनीर और घी फैक्ट्री संचालक के पिता की दुकान से पनीर और घी का सैंपल लेकर इसे लैब टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:pls नोट-इस एक्सक्लुसिव स्टोरी के विजुअल और one to one लाइव व्यू 08 से भेजे गए हैं फाइल का नाम-"Doon dairy"


summary-नक़ली दूध फैक्ट्री के नेटवर्क से जुड़े- "दून डेयरी" से भी खादय सुरक्षा ने किए सैंपल कलेक्ट, कार्रवाई से दूध व्यापारियों में मचा हड़कंप

नकली दूध सामग्री फैक्ट्री से जुड़े एक अन्य डेयरी फॉर्म में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल कलेक्ट किए

देहरादून-ईटीवी भारत की खास पड़ताल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी गांव के समीप एक नकली पनीर व घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने इस नकली फैक्ट्री से जुड़े एक और दूध डेयरी की दुकान में पहुँचकर जांच पड़ताल की सेम्पल एकत्र करने की कार्रवाई की...देहरादून के सबसे पॉश इलाकें रेसकोर्स स्थित "दून डेयरी" में बिकने वाले पनीर व घी के सैंपल को शक के आधार पर कलेक्ट कर खाद्य सुरक्षा टीम ने इसे जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजने की तैयारी कर ली है। अब लैब से जांच रिपोर्ट आने के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




Body: नकली फैक्ट्री के तार देहरादून के सबसे पॉश इलाके रेसकोर्स स्थित डेयरी की दुकान से जुड़े---

खादय सुरक्षा विभाग टीम से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के थाना पटेलनगर के अंतर्गत आने वाले शिमला बाइपास रोड़ स्थित भुड्डी गांव के समीप जिस नकली फैक्ट्री में पनीर व घी बनाने कार्य हो रहा था उस संचालक के पिता फुरकान अली देहरादून की पॉश कॉलोनी रेसकोर्स में "दून डेयरी" नाम की दुकान लंबे समय से चलाते है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नकली फैक्ट्री से बनाए जाने वाला पनीर व घी जैसा सामान इसी डेयरी के रास्ते ठिकाने पर लगाया जाता था।




Conclusion:खाद्य सुरक्षा विभाग शक के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के सबसे पॉश कॉलोनी रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित इस "दून डेयरी" नाम से संचालित होने वाली डेयरी मालिक के पास किसी प्रकार की दुधारू गाय और भैंस नहीं है और ना ही इनके पास डेयरी फार्म चलाने का कोई लाइसेंस हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि रेसकोर्स कॉलोनी के बाहर स्थित यह डेयरी की दुकान किस तरह से पुलिस लाइन,विधायक हॉस्टल ,ऑफिसर ट्रांजिट कैंप सहित आम से लेकर खास लोगों तक दूध से बनी सामग्री को कहां से इतने बड़े पैमाने में लाकर सप्लाई कर रहा है। इसी शक के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली पनीर और घी फैक्ट्री संचालक के पिता की दुकान से पनीर और घी का सैंपल लेकर इसे लैब टेस्ट के लिए भेज दिया है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की।


one to one
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह
Last Updated : Sep 4, 2019, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.