मसूरी: आज छावनी परिषद के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया है. इस मौके पर उन्होने छावनी परिषद के स्वच्छता कर्मियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया व उसके उपहार स्वरूप उनको खाद्य सामग्री वितरित की है.
वहीं, छावनी परिषद निवासी पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी और सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि स्वच्छता कर्मी ही असली कोरोना योद्धा हैं. जो इस आपदा में अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस खतरनाक महामारी है, जिससे निपटने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है.
वहीं, इस 'जंग' में फ्रंट लाइन में पुलिस, सफाई और स्वास्थ्य के कर्मचारी है, जो अपना काम बडी शिद्दत से कर रहे है. ऐसे में ये सभी लोग प्रशंसनीय योग्य है. उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.
पढ़े- कोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिक चंद्रलेखा त्रिपाठी ने भी स्वच्छता कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सफाई कर्मी दिन-रात मसूरी के विभिन्न क्षेत्रो को स्वच्छ और सैनेटाइज कर लोगों की जान को बचाने का काम कर रहे है. ऐसे में इन सभी लोगों को इन कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए, जिससे वह प्रोत्साहित हो सके.