डोइवाला:भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर बुधवार को कई एयरपोर्ट पर देखने को मिला. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी किया गया. जिसकी वजह से देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 22 फ्लाइटमें से 12 फ्लाइट्स को सुरक्षा की दृष्टिकोण से रद्द कर दिया गया था. हालांकि अब सभी फ्लाइट्ससुचारू रूप से चल रही हैं.
हाईअलर्ट के बादशाम को फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो गई. जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट 7:30 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद 8 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई. दरअसल, बुधवार सुबहइंडिगो जेट एयरवेज की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रुकी रही.वहीं देहरादून से जम्मू जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को भी जम्मू एयरपोर्ट बंद होने के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहना पड़ा.फ्लाइट कैंसिल होने के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पैसेंजर दिल्ली-देहरादून-हरिद्वार जैसे शहरप्राइवेट गाड़ियों से रवाना हुए. लेकिन दूरदराज जाने वाले यात्री शाम तक एयरपोर्ट में ही खड़े रहे.
बता दें किभारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमाओं पर तनाव का माहौल है. सीमाओं पर लगातार बढ़ती गतिविधियों के चलते सीमा क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. ऐहतियातन पुलिस प्रशासन ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के साथ-साथ तमाम महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दीहै. पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.