डोईवाला: समर सीजन शुरू होने पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से जॉलीग्रांट पहुंचेगी. वहीं, जॉलीग्रांट से पहली फ्लाइट 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. जिसके बाद आने वाली शाम की आखिरी फ्लाइट दिल्ली से 7 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेगी. बता दें कि, समर सीजन में अप्रैल माह में तीन नई फ्लाइट और मई माह में चार नई फ्लाइट शुरू होंगी.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि अप्रैल माह में इंडिगो 3 नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इनमें बेंगलुरु से दून 10 अप्रैल, प्रयागराज से दून 18 अप्रैल, अहमदाबाद से दून 20 अप्रैल से शुरू होंगी. वहीं, इंडिगो मई माह में अपनी चार नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इसमें बेंगलुरु से दून, लखनऊ से दून व दिल्ली से दून होगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत 25 मार्च को सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी गई थीं. लॉकडाउन के चलते 3 महीने बाद 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानों को खोल दिया गया और अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 20 फ्लाइटें अपनी सेवा दे रही हैं.
पढ़ें: देहरादून में बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के DM ने दिए आदेश
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पहली बार अप्रैल माह में नई गो इंडिया एयरलाइंस भी अपनी नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. अभी एयरलाइंस ने अपना समय और शहर घोषित नहीं किया है.