देहरादून: साल 2016 में कुछ इसी तरह ऐसे ही कुछ सवालों से जूझते हुए प्रदेश के पहले महिलाओं के म्यूजिकल बैंड 'WOMANIA' की शुरुआत हुई थी, जिसने हाल ही में अपने 5 सालों का सुनहरा और यादगार सफर पूरा किया है. इस 5 साल के सफर में वुमनिया बैंड ने न सिर्फ प्रदेश वासियों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि देश भर में आज लोग वुमनिया बैंड को पहचानते हैं और उनके म्यूजिक की काफी सराहना करते हैं.
बता दें कि इन 5 सालों के सफर में वुमनिया बैंड ने अब तक प्रदेश के साथ ही देभर में 250 से ज्यादा कंसर्ट किए हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. इसके साथ ही वुमनिया बैंड विभिन्न सामाजिक समस्याओंं जैसे महिला अपराधों को लेकर कई खूबसूरत गीत भी तैयार कर चुका है.
बैंड के सदस्यों के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत
ईटीवी भारत ने वुमनिया बैंड के इस 5 साल के सफर को समझने के लिए बैंड की सदस्यों से खासबात चीत की. इस दौरान वुमनिया बैंड की संस्थापक स्वाति ने बताया कि 5 साल पहले यानी साल 2016 में उन्होंने इस बैंड को शुरू किया था. उस दौरान कई सवाल मन में थे कि क्या महिलाओं का म्यूजिकल बैंड लोगों के दिलों में जगह बना पाएगा. शुरुआत में म्यूजिकल शो मिलने में काफी परेशानियां आई, लेकिन साल दर साल लोग उन्हें पहचाने लगे और इस तरह अपनी गायकी से इन पांच में वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल हो पाए.
पढ़ें- हरिद्वार में अजब-गजब घर, बनावट ऐसी की आप भी हो जाएंगे दीवाने
गौरतलब है कि वुमनिया बैंड में दो सदस्य ऐसी भी है जिनका रिश्ता मां और बेटी का है. हम बात कर रहे हैं वुमनिया बैंड की सबसे छोटी सदस्य 16 वर्षीय श्री और उनकी मां शाकम्भरी की. जहां शाकम्भरी बैंड में गिटारिस्ट हैं, तो वहीं उनकी बेटी श्री बैंड में ड्रम बजाती हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए श्री की मां शाकम्भरी ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही डांस के माध्यम से म्यूजिक से जुड़ी हुई थी. ऐसे में म्यूजिक की दुनिया से अपनी बेटी को जोड़े रखने के लिए वुमनिया बैंड से बेहतर कुछ नहीं था. यही कारण है कि उनकी बेटी 10 साल की उम्र से वुमनिया बैंड में बतौर ड्रमर जुड़ी हुई है. वहीं आगे भी वह चाहती है कि उनकी बेटी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए अपने म्यूजिक के शौख को भी आगे ले जाए.
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वुमनिया बैंड अपना म्यूजिक सोशल मीडिया पर लॉन्च करने जा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम भी 'वुमनिया' ही है, जिसे 1 मार्च को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जाएगा. वुमनिया बैंड की संस्थापक स्वाति बताती हैं कि यह गीत सिर्फ एक गीत नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से वह महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह अपने कदमों को न रोकें, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए.