डोईवाला: चोरी के ट्रैक्टर के साथ डोईवाला कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी को टिहरी गढ़वाल जिले के कुमाण्डा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने 25 फरवरी को डोईवाला से ही ट्रैक्टर चोरी किया था.
डोईवाला कोतवाली के एसएसआई महावीर सिंह ने बताया कि बीती 25 फरवरी को धर्मुचक निवासी सुभाष पाल ने ट्रैक्टर चोरी होने की तहरीर दी थी. पुलिस ने सुभाष पाल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. चोरों की तलाश में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पहले ही चोरी के मामले में जेल जा चुके आरोपियों से पूछताछ भी की. इसके अलावा अन्य पुलिस चौकियों और थानों से समन्वय स्थापित किया गया है. इसी दौरान पुलिस को ट्रैक्टर चोरों का सुराग मिला. पुलिस ने टिहरी गढ़वाल जिले में कुमाण्डा के पास पांच आरोपियों को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें- माघ पूर्णिमा: कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी सचिन सैनी ने बताया कि वो डोईवाला केशवपुरी में देवेंद्र सिंह के यहां किराए के मकान में रहता है. वो सेंट्रिंग का काम करते हैं. उसकी दोस्ती राहुल से हुई थी. राहुल बिजली फिटिंग का काम करता है. राहुल यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला है. राहुल और देवेंद्र की दोस्ती सेंट्रिंग का काम करने वाले बलराम, रामवीर और तनवीर के साथ हुई.
सचिन ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक रामवीर ने उनसे कुछ बड़ा काम करने को कहा था. फिर उन्होंने साथ मिलकर बड़ा काम करने की योजना बनाई. रामवीर ने उन्हें ट्रैक्टर चोरी करने का सुझाव दिया. क्योंकि ट्रैक्टर काफी महंगा होता है. इसके बाद 4 दिन पहले राहुल, रामवीर, तनवीर और बलराम ने पहले धर्मचक्र रोड पर रेकी की और एक मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चुराने की योजना बनाई. जिसके बाद 24 फरवरी रात को लगभग 12:30 बजे उन्होंने ट्रैक्टर को चोरी किया.
सभी आरोपी ट्रैक्टर को चोरी करने के बाद दूधली रोड होते हुए रिस्पना पुल से आगे गोरखपुर फाटक से होते हुए रायपुर रोड पहुंचे. वहां पर ट्रैक्टर खड़ा किया. कुछ देर वहां रुकने के बाद उन्होंने योजना बनाई की ट्रैक्टर को लेकर रायपुर रोड से कुमालड़ा होते हुए टिहरी गढ़वाल में जंगल में छुपाया जाएगा. कुछ दिनों बाद उसको बेचने की योजना बनाएंगे. लेकिन कुमालड़ा चौकी पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया.
आरोपियों के नाम
- आरोपी तनवीर सिंह पुत्र राम चंद्र निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश.
- बलराम सिंह पुत्र आदेश सिंह शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश.
- राहुल कुमार पुत्र ज्ञान सिंह सहारनपुर उत्तर प्रदेश.
- रामवीर पुत्र शिव कुमार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश.
- सचिन सैनी पुत्र सेठ पाल सहारनपुर उत्तर प्रदेश.